सार

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रनवे 34 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही शानदार रिसपॉन्स मिल रहा है। 

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म रनवे 34 (Film Runway 34) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आपको बता दें कि अजय देवगन न सिर्फ इस फिल्म में लीड हीरो बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की कमान भी उन्हीं ने संभाली है। बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि उन्होंने हर सीन पर अपना बेहतीन कमांड रखा। फिल्म में उनके स्टाइल और स्वैग पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। आपको बता दें कि अजय देवगन की ये फिल्म 2015 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी को इस तरह पिरोया गया है कि इसे किसी भी एंगल से मिस नहीं किया जा सकता।


कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि अजय देवगन ने इससे पहले यू मी और हम और शिवाय को डायरेक्टर किया था और ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह पीट गई। लेकिन इस फिल्म को देखकर लगता है कि बतौर डायरेक्टर भी हिट होने का सपना उनका पूरा हो सकता है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि दोहा से कोच्चि आ रही फ्लाइट को खराब मौसम के चलते पायलट इसे त्रिवेंद्रम में उतारने का फैसला करते है। काफी कश्मकश के बाद और प्लेन का ईधन खत्म होने के बाद भी पायलट एक बड़ी रिस्क लेता है और इसे लैंड करवा देता है। लेकिन उनकी इस हरकत पर उनके खिलाफ एक कमेटी बैठाई जाती है और इनक्यारी की जाती है। फिल्म में इसी घटना को दिखाया गया है। फिल्म में अजय देवगन ने पायलट विक्रांत खन्ना का रोल प्ले किया है वहीं रकुल प्रीत सिंह उनकी को-पायलट है। फिल्म में टेक्निकल के साथ इमोशन्स, ड्रामा और मसाला देखने के मिला है। फिल्म में शानदार तरीके से टेक्निक का इस्तेमाल किया है। 


कैसी रही एक्टिंग
फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के किरदार को खास तरीके से पिरोया गया है। बिग बी के किरदार को काफी मजबूती के साथ पेश किया गया। हालांकि, दर्शकों को उन्हें पर्दे पर देखने के लिए इंटरवल तक का इंतजार करना पड़ा। उनकी एंट्री मध्यांतर के बाद भी फिल्म में होती है। और एंट्री के साथ बिग बी हर तरफ छा जाते है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे वाकई में शानदार कलाकार है। वहीं, अजय देवगन हमेशा की तरह बेहतरीन रहे। फिल्म रकुल प्रीत के किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने छोटे से रोल के साथ न्याय किया है। इनके अलावा आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर, बोमन ईरानी भी स्क्रीन पर नजर आ रहे है। 


- बता दें कि अजय देवगन ने डायरेक्शन में कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। थोड़ी बहुत चूक हुई लेकिन इसके टेक्निकल इफेक्ट काफी शानदार है। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म नाम जल्दी ही रिलीज होने वाली है। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या फिर ओटीटी पर मेकर्स अभी तय नहीं कर पाए है। इसके अलावा वे मैदान, गोलमाल 5, सिंघम 3, गोबर, भोला, साढ़े साती, थैंक गॉड में नजर आएंगे। 
 

ये भी पढ़ें
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ