अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलहाल बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं। इस साल एक के बाद एक उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की शूटिंग में लगे हुए हैं, जिसमें वो राउडी लुक में नजर आएंगे। अक्षय ने फिल्म से अपनी एक नई फोटो शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलहाल बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं। इस साल एक के बाद एक उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की शूटिंग में लगे हुए हैं, जिसमें वो राउडी लुक में नजर आएंगे। अक्षय ने फिल्म से अपनी एक नई फोटो शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। तस्वीर में अक्षय बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ गले में सोने की भारी चैन पहने और सिर पर गमछा बांधे नजर आ रहे हैं। उनके कानों में कुंडल हैं और उनकी एक आंख नीली दिखाई गई है। 

View post on Instagram

इस लुक को शेयर करने के साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- उसका एक लुक ही काफी है। बता दें कि बच्चन पांडे अगले साल यानी 2022 में 26 जनवरी को रिलीज होगी। यानि अक्षय कुमार की इस फिल्म को रिलीज होने में अभी एक साल का वक्त है। 

वैसे, 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन इसी दौरान कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से इसे टालना पड़ा था। हालांकि अक्षय की एक और फिल्म 'लक्ष्मी' कोरोना के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई लेकिन इसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। 

आने वाले समय में अक्षय जल्द ही सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बेल बॉटम और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अतरंगी रे में जहां अक्षय के साथ सारा अली खान और धनुष काम कर रहे हैं, वहीं पृथ्वीराज में उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएगी।