भूमि पेडनेकर 32 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। अक्षय कुमार ने भूमि को मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया। उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके साथ भूमि नजर आ रही हैं, जिसमें अक्षय अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन्स देते दिख रहे हैं। 

मुंबई. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) 32 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। भूमि ने यूं तो ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है। लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्में की, उन सभी में उनकी कमाल की अदाकारी देखने को मिली। वे इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग में बिजी है। ऐसे में अक्षय ने भूमि को मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया। उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके साथ भूमि नजर आ रही हैं, जिसमें अक्षय अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन्स देते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा- अपनी ओर से बर्थडे गर्ल को हंसाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि वो एक साल और बड़ी हो गई हैं, लेकिन परेशान मत हो भूमि, उम्मीद है कि तुम समझदार भी हो रही हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

View post on Instagram


भूमि ने ऐसे दिया जवाब
अक्षय कुमार के इस कैप्शन और फोटो पर फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स भी भूमि को विश कर रहे हैं। अक्षय के इस पोस्ट पर भूमि ने भी रिएक्ट किया। भूमि ने कमेंट में लिखा- सर, आप बहुत प्योर हो। इसके साथ ही भूमि ने दिल का इमोजी भी बनाया है। 

View post on Instagram


इस फिल्म में आएंगे नजर
बता दें कि जल्दी ही रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि एक साथ नजर आएंगे। अक्षय और भूमि इससे पहले फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आ चुके हैं। वहीं, भूमि ने दुर्गामती में लीड रोल निभाया, जिसे अक्षय ने को-प्रोड्यूस किया था। 

View post on Instagram


अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट्स
हाल ही में अक्षय की फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट का एलान हुआ है, फिल्म 27 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। बता दें कि अक्षय सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, बच्चन पांडे, रामसेतु, अतरंगी रे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों रिलीज के लिए तैयार है।