सार
कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर परासने शुरू कर दिए है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही टीका लगवाएंगे। दरअसल, इस महीने 78 साल के बिग बी ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी।
मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर परासने शुरू कर दिए है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। अब तो कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया जा रहा है। आमजन की तरह कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वायरस टीका लगवाएंगे। दरअसल, इस महीने 78 साल के बिग बी ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी।
अमिताभ ने लिखा ब्लॉग
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म चेहरे के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है। टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा। जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है।
FIAF अवार्ड पाने वाले पहले इंडियन
बिग बी को हाल ही में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव (FIAF) का अवॉर्ड दिया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म संरक्षण के काम को बढ़ावा देने के लिए मिला। बिग बी ने खुद ट्विटर पर अवॉर्ड सेरेमनी से कुछ फोटोज शेयर की है। अमिताभ ने लिखा था - FIAF अवॉर्ड 2021 पाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समारोह में मुझे पुरस्कार देने के लिए मैं FIAF, मार्टिन स्कॉर्सेसी और क्रिस्टोफर नोलन धन्यवाद देता हूं। भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन हमारी फिल्मों को बचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।
केबीसी का नया सीजन
करीब दो महीने पहले फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 का फिनाले हुआ था। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने सीजन 13 की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सीजन को भी अमिताभ ही होस्ट करते नजर आएंगे। चैनल से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से चैनल ने पिछले सीजन को जुलाई के बजाए सितंबर महीने में लांच किया था। लेकिन इस बार वो नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से सीजन 13 के प्रीमियर में देरी हो। बिग बी ने भी इस सीजन के लिए हामी भर दी है। शो के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कैंपेन पर काम शुरू कर दिया है।
बिग बी की आने वाली फिल्में
आने वाले समय में अमिताभ कई फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी अगली फिल्म रूमी जाफरी की सस्पेंस ड्रामा चेहरे है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। वे फिलहाल अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मईडे की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं।