मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 12वें सीजन का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को प्रसारित हुआ। लेकिन इसके एक दिन पहले दिखाए गए एपिसोड को लेकर बिग बी विवादों में आ गए हैं। गुरुवार के एपिसोड में इंडियन-अमेरिकन इकोनॉमिस्ट और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ पर किए गए उनके कमेंट को सोशल मीडिया यूजर्स महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। 

मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 12वें सीजन का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को प्रसारित हुआ। लेकिन इसके एक दिन पहले दिखाए गए एपिसोड को लेकर बिग बी विवादों में आ गए हैं। गुरुवार के एपिसोड में इंडियन-अमेरिकन इकोनॉमिस्ट और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ पर किए गए उनके कमेंट को सोशल मीडिया यूजर्स महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए बिग बी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला...

दरअसल, 'केबीसी' में अमिताभ बच्चन ने गीता गोपीनाथ पर बेस्ड सवाल पूछा था। उन्होंने गीता की फोटो दिखाते हुए पूछा कि वे किस संस्थान की चीफ इकोनॉमिस्ट हैं? जब स्क्रीन पर गीता की फोटो आई तो बिग बी ने कमेंट करते हुए कहा- इनका इतना खूबसूरत चेहरा, इकॉनमी के साथ कोई जोड़ ही नहीं सकता।

Scroll to load tweet…

अमिताभ बच्चन के इस कमेंट को जहां गीता गोपीनाथ ने कॉम्प्लीमेंट समझा, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। गीता ने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ओके। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इससे उबर पाऊंगी। बिग बी की बड़ी फैन होने के नाते ये अब तक का सबसे बेस्ट कॉम्प्लीमेंट है।

Scroll to load tweet…

हालांकि अमिताभ बच्चन की बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। एक शख्स ने लिखा- लेकिन क्या ये उन महिलाओं के लिए अपमानजनक नहीं, जो अच्छी दिखती हैं पर इकोनॉमिक्स में अच्छी नहीं है। गीता जी! अमिताभ बच्चन के मुताबिक, खूबसूरती और दिमाग अनुपात में एक-दूसरे के विपरीत हैं और आप इसका अपवाद हैं। 

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "बच्चन को अब रिटायर होकर जिंदगी के मजे लेने चाहिए।"

Scroll to load tweet…

एक अन्य यूजर ने लिखा है- अमिताभ बच्चन का कमेंट सेक्सिस्ट है पर IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट को यह ठीक लगा।