सार
केरल की एक 45 साल की महिला का दावा है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। 1974 में तिरुवनंतपुरम में जन्मी, करमाला मोडेक्स ने केरल की एक जिला अदालत में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है।
मुंबई। मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, केरल की एक 45 साल की महिला ने दावा किया है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। महिला के इस सनसनीखेज दावे के बाद अब इस मामले पर अनुराधा पौडवाल का रिएक्शन आया है। बता दें कि करमाला मोडेक्स नाम की इस महिला ने तिरुवनंतपुरम की कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया है।
महिला के दावे पर ये बोलीं अनुराधा पौडवाल :
महिला के दावे को बेवकूफी भरा बताते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस मामले में उनका नाम न घसीटा जाए। उन्होंने कहा- "मैं इस तरह के वेवकूफी भरे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि ये मेरी गरिमा के खिलाफ है। आप लोगों ने इतनी चिंता की उसके लिए शुक्रिया।"
वहीं इस मामले पर अनुराधा पौडवाल के प्रवक्ता ने कहा- ''करमाला नाम की जिस महिला ने यह दावा किया है, वो पागल है। अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला का दावा पूरी तरह झूठा है। इतना ही नहीं, करमाला ने अनुराधा पौडवाल के पति का भी जिक्र किया है लेकिन उसे यह भी नहीं मालूम कि अरुण पौडवाल का निधन हो चुका है।
ये है पूरा मामला :
केरल की एक 45 साल की महिला का दावा है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। 1974 में तिरुवनंतपुरम में जन्मी, करमाला मोडेक्स ने केरल की एक जिला अदालत में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है। महिला का दावा है कि जब वो महज चार दिन की थी, तभी अनुराधा ने उसे किसी और को दे दिया था। करमाला ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कहा- करीब चार-पांच साल पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता) उस वक्त महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी अनुराधा पौडवाल के साथ दोस्ती थी। बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया था।