सार
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर बनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस का टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ। इसमें अनुष्का शर्मा लीड रोल प्ले कर रही है। झूलन बनी अनुष्का को लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मुंबई. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक पर बनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) का टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ। इसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लीड रोल प्ले कर रही है। ये फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक की लाइफ जर्नी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया है कि अपने एकमात्र सपने को पूरा करने राजनीति का शिकार होने और बाधाएं आने के बावजूद कैसे एक गेंदबाज अपनी मंजिल को पाने में सफल होती है। फिल्म में झूलन बनी अनुष्का को लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अनुष्का किसी भी एंगल से झूलन नजर नहीं आ रही है। यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे हैं कि अनुष्का की हाईट, स्किन कलर, बंगाली एक्सेंट से लेकर लुक तक, कुछ भी झूलन से मैच नहीं कर रहा है। बता दें कि फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अनुष्का ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अनुष्का शर्मा की फिल्म का टीजर देखकर एक यूजर ने लिखा- तो हाईट मैच कर रही और न ही स्किन कलर। एक अन्य ने लिखा- ये फिल्म फ्लॉप कराएगी। इससे अच्छा झूलन को ही ले लेते, वो एक्टिंग भी अच्छी कर लेती। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे भाई झूलन और अनुष्का कहां मिलती हैं थोड़ा भी। एक का मानना है कि झूलन के रोल में बिपाशा बसु या ईशा गुप्ता बेहतर च्वाइस होतीं। एक ने ताना मारते हुए लिखा- बायोपिक बना रहे हो तो कम से कम स्किन कलर तो सही से मैच करते। हालांकि, कई लोगों ने अनुष्का की तारीफ भी की। बता दें कि फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग अभी बाकी है, जिसे जल्द ही शूट किया जाएगा।
स्पेशल फिल्म है मेरे लिए- अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने फिल्म की टीजर शेयर करते हुए लिखा- ये वास्तव में एक स्पेशल फिल्म है क्योंकि ये सही मायने में एक बड़े बलिदान की कहानी है। चकड़ा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और ये महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली होगी। ऐसे समय में जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को दुनियाभर में गौरवान्वित करने का फैसला किया, महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल था। ये फिल्म कई उदाहरणों की एक नाटकीय रीटेलिंग है, जिसने उनके जीवन और महिला क्रिकेट को भी आकार दिया।
ये भी पढ़ें
Om Puri Anniversary: पटरियों पर बिता बचपन, ढाबे पर धोए बर्तन, विवादों से भरी रही पर्सनल लाइफ
AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी
Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा