अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हुई। हालांकि, द कश्मीर फाइल्स के तूफान में अक्षय की फिल्म कहीं नहीं टिक पा रही है। दूसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म कश्मीर फाइल्स की आधी कमाई भी नहीं कर सकी। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हुई। हालांकि, द कश्मीर फाइल्स के तूफान में अक्षय की फिल्म कहीं नहीं टिक पा रही है। ओपनिंग डे पर करीब 13 करोड़ रुपए कमाने के बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई महज 12 करोड़ रही। वहीं, द कश्मीर फाइल्स ने शनिवार को करीब 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी दूसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म कश्मीर फाइल्स की आधी कमाई भी नहीं कर सकी। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बच्चन पांडे ने दूसरे दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं द कश्मीर फाइल्स ने बच्चन पांडे के दो दिनों का कलेक्शन सिर्फ एक ही दिन में निकाल लिया। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने भले ही रिलीज के पहले दिन ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन अब माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया कैम्पेनिंग के चलते फिल्म की रफ्तार को रोक पाना मुश्किल लग रहा है। फिल्म ने शुक्रवार को भी बच्चन पांडे से 6 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए थे। शुक्रवार को कश्मीर फाइल्स ने 19 करोड़ कमाए थे, जबकि बच्चन पांडे की कमाई 13 करोड़ रुपए रही। 

Scroll to load tweet…

Akshay Kumar दिखे गैंगस्टर के रोल में : 
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। 

Akshay Kumar कर रहे इन फिल्मों में काम :
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओ माय गॉड 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्सएल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौड़ 2, सेल्फी, गोरखा में भी नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ दिखे थे।

ये भी पढ़ें :
लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS