सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत पुलिस का नया पोस्टर सामने आया है। फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है। वहीं, फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सिंतबर की रिलीज होगी।

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत पुलिस (Film Bhoot Police) का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में सैफ-अर्जुन के साथ जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम ( Yami Gautam)भी नजर आ रहे हैं। सामने आए पोस्टर में चारों स्वैग से चलते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में जैकलीना डेनिम के जंपसूट पहने नजर आ रही है। वहीं सैफ कुर्ता- पजामा और जैकेट में दिख रहे हैं। वहीं, अर्जुन डेमिन जीन्स के साथ कुर्ता कैरी कर रखा है और उन्होंने जैकेट भी पहन रखी है। यामी गौतम बूट के साथ सफेद रंग की गाउन पहने दिख रही है। वहीं, फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है। 

View post on Instagram


अर्जुन कपूर ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- जब जिंदगी बने हॉन्टेड, #BhootPolice मोस्ट वांटेड हैं। #BhootPolice का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है, देखते रहिए! ये पहली बार है जब अर्जुन, सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। जैकलीन और यामी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सिंतबर की रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे ओटीटी पर ही रिलीज करने का फैसला लिया। फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल हिमाचल प्रदेश में हुई थी। 

View post on Instagram


करीना कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर भूत पुलिस का टीजर शेयर किया था। उन्होंने टीजर शेयर लिखा था- भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को आने वाला है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- भुज के बाद दूसरी डिजास्टर फिल्म डिज्नी पर रिलीज होने वाली है। वहीं, कई फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की थी। बता दें कि करीना इन दिनों पति सैफ और दोनों बेटों के साथ मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। 

View post on Instagram