सार

11 नवम्बर को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' के साथ बॉलीवुड फिल्म 'ऊंचाई' और साउथ इंडियन फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुईं। जानिए पहले दिन तीनों फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को रिलीज हुई अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' (Black Panther Wakanda Forever) को बॉक्स ऑफिस (Box office) पर बेहतरीन शुरुआत मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 12.5-13.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) की शुरुआत धीमी है, लेकिन जिस तरह की यह फिल्म है, उस हिसाब से इसकी अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन लगभग 2 करोड़ रुपए कमाए हैं। साउथ इंडियन फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) को भी अच्छी शुरुआत मिली है। रिपोर्ट्स में ट्रेड के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फिल्म ने पहले पैन इंडिया में करीब 3.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

'ब्लैक पैंथर' ने कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' ने शुक्रवार को अपने साथ रिलीज हुईं फिल्मों को तो पछाड़ा ही है। इसके साथ ही इसने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'शमशेरा'(Shamshera) के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इन पांचों फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः लगभग 11.70 करोड़ रुपए, 10.70 करोड़ रुपए, 10.58 करोड़ रुपए, 10.50 करोड़ रुपए और 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' इस साल की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर (हिंदी बॉक्स ऑफिस पर) बन गई है।

ये हैं इस साल की टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर

रैंकफिल्मरिलीज डेटओपनिंग कलेक्शन (लगभग)
1KGF Chapter 214 अप्रैल53.95 करोड़ रुपए
2ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा9 सितम्बर36 करोड़ रुपए
3डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस (इंग्लिश)6 मई28.35 करोड़ रुपए
4RRR25 मार्च20.07 करोड़ रुपए
5थोर : लव एंड थंडर (इंग्लिश)7 जुलाई18.20 करोड़ रुपए
6राम सेतु25 अक्टूबर15.25 करोड़ रुपए
7भूल भुलैया 220 मई14.11 करोड़ रुपए
8ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर11 नवम्बर13.5 करोड़ रुपए
9बच्चन पांडे18 मई13.25 करोड़ रुपए
10लाल सिंह चड्ढा11 अगस्त11.70 करोड़ रुपए

बात 'ऊंचाई' की करें तो यह सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा की अहम भूमिका है। 'यशोदा' तेलुगु फिल्म है, जिसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया है। सामंथा रुथ प्रभु स्टारर इस फिल्म का निर्देशन हरीश नारायणन और के. हरि शंकर ने किया है।

और पढ़ें...

इस फिल्म में हुए असली रेप, हत्या करने से भी नहीं चूके मेकर्स, क्रूरता ऐसी कि एक्टर्स करते थे उल्टियां

सलमान खान के बगैर सिर्फ एक फिल्म में इज्जत बचा पाए सूरज बड़जात्या, 1 तो ऐसी पिटी कि 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

कैंसर से जूझ रहीं 'सविता भाभी', अस्पताल से फोटो शेयर कर बयां किया अपना दर्द

दावा- एक्ट्रेस के घर आधी रात अनजान शख्स को देखा तो लगा दिया चोरी का आरोप! थप्पड़ मारे, हाथ पर थूका