सार

दलीप ताहिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा कि जब उन्हें फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' ऑफर हुई, उस वक्त वे सिर्फ 31 साल के थे  और उन्होंने इसे करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल (Dalip Tahil) की मानें तो उस वक्त वे 31 साल के थे, जब उन्होंने फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' (Qayamat Se Qayamt Tak) में सिर्फ 12 साल छोटे आमिर खान के पापा का रोल निभाया था। यह खुलासा दलीप ने एक हालिया इंटरव्यू में किया। उनकी मानें तो टीवी शो 'बुनियाद' की सफलता के बाद उन्हें यह फिल्म मिली थी।

नासिर हुसैन को था पूरा भरोसा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में दलीप ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से पूछा कि उन्हें उनके बारे में कहां से जानकारी मिली तो उनका जवाब था कि उन्होंने सीरियल बुनियाद में उनका परफॉर्मेंस देखा था। दलीप के मुताबिक़, नासिर हुसैन को पूरा भरोसा था कि वे फिल्म में आमिर के पिता का रोल बखूबी कर लेंगे। दलीप कहते हैं, "नासिर साहब ने मुझसे कहा कि मैं इस फिल्म में आमिर के पिता के रूप में एक स्ट्रॉन्ग, लेकिन इमोशनल किरदार चाहता था। हम जानते थे कि फिल्म में हम आमिर को कास्ट कर रहे हैं और आप उनके पिता के रोल में एकदम फिट हैं।"

कई एक्टर्स ने ठुकरा दिया था ऑफर

दलीप आगे कहते हैं, "कई एक्टर्स ने 'क़यामत से क़यामत तक' का ऑफर ठुकरा दिया था। यह संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ बनने वाली थी। उस वक्त नासिर हुसैन साहब फिल्म का निर्देशन करने जा रहे थे। लेकिन उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया और डॉक्टर्स ने उन्हें निर्देशन का बोझ लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे मंसूर खान को फिल्म ऑफर की और उन्हें विषय बहुत पसंद आया। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वे संजीव कुमार और शम्मी कपूर के साथ काम नहीं कर सकते। क्योंकि वे उनसे बहुत सीनियर थे। इस तरह फिल्म की पूरी कास्टिंग फिर से हुई और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कैरेक्टर आर्टिस्ट्स को भी यह ऑफर की गई। मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कई एक्टर्स ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था । मैं उस वक्त 31 साल का था। लेकिन मैंने इस रोल को लेने से एक बार भी नहीं सोचा।"

'तुलसीदास जूनियर' में दिखे थे दलीप

दलीप ताहिल को पिछली बार फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में देखा गया था, जिसका निर्देशन मृदुल महेंद्र ने किया था। इस स्पोर्ट ड्रामा में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव की भी अहम भूमिका थी। 4 मार्च 2022 को सोनी मैक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

और पढ़ें...

Father's Day पर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति को दिया ऐसा तोहफा कि लोग बोले उठे- OMG

एक्ट्रेस को दांत का इलाज कराना पड़ा भारी, खूबसूरत चेहरे का हुआ ऐसा हाल कि पहचानना भी मुश्किल

तो यहां हनीमून मना रही हैं नयनतारा, पति विग्नेश शिवान ने शेयर कर दी PHOTO

दुल्हन बनीं शहनाज़ गिल का वीडियो वायरल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर किया भांगड़ा