सार

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए है। फैन्स लंबे समय से उनकी फिल्में रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। इसी बीच उनकी फिल्म जवान को लेकर एक ऐसा बात सामने आई है, जिससे किसी को भी झटका लग सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे समय से अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग चेन्नई में पूरी की। ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि जून 2023 में रिलीज होगी। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और शाहरुख को जबरदस्त झटका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म जवान की कहानी साउथ स्टार कार्थी (Karthi) की फिल्म सरदार (Sardar) से मिलती-जुलती है। और शाहरुख को इससे भी बड़ा झटका ये लगने वाला है कि कार्थी की फिल्म इसी दिवाली यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मतलब ये कह सकते है कि यदि दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी है तो शाहरुख की जवान की कहानी कार्थी की फिल्म के साथ ओपन हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं है दोनों ही फिल्मों में एडिटर रूबेन ने इस सभी दावों को खोखला साबित किया है।


झूठा है जवान-सरदार की एक जैसी कहानी का दावा
आपको बता दें कि क्रिस्टोफर कनगराज, जो तमिल सिनेमा एंटरटेनमेंट न्यूज ट्रेड वेबसाइट फैबफ्लिक्ज से जुड़े हैं, ने दावा करते ट्विटर पर लिखा- कार्थी की #सरदार और एटली का #जवान रेनड्यूम ओन्नू थान मतलब दोनों एक ही कहानी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने दोनों की फिल्म का कहानी तके बारे में थोड़ा बहुत खुलासा किया है। वहीं, दोनों ही फिल्म के एडिटर रूबेन ने भी ट्वीट कर जवाब दिया और दावा को खोखला बताया। उन्होंने लिखा- ओह माय गुड गॉड, ये कैसे हो सकता है। उन्होंने क्रिस्टोफर कनगराज द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी को गलत बताया। 


शाहरुख खान-कार्थी का वर्कफ्रंट 
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले चार से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं और इस साल भी वे पर्दे से गायब ही रहेंगे। उनकी दो फिल्में पठान और जवान 2023 में रिलीज होगी। पठान जहां 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं जवान जून 2023 को रिलीज होगी। उनकी तीसरा फिल्म डंकी की रिलीज को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, बात कार्थी की करें तो वे 30 सितंबर को रिलीज हुई डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की में कहा गया था कि उन्होंने अपने एक्टिंग से अन्य स्टार कास्ट को मात दे दी। 

 

ये भी पढ़ें
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा