दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि जो लोग सोशल मीडिया पर दिशा का अक्सर मजाक उड़ाते हैं अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पोस्टर देखकर लोग तारीफ करते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में इस पोस्टर को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लाइक करने वालों में आलिया भट्ट भी है।

मुंबई. अपकमिंग फिल्म 'मलंग' का पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी एक्टर आदित्य रॉय कपूर के कंधे पर बैठकर उन्हें किस करतीं नजर आ रही हैं। पोस्टर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। बता दें कि ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को आएगा। 

दिशा पाटनी ने शेयर किया पोस्टर
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि जो लोग सोशल मीडिया पर दिशा का अक्सर मजाक उड़ाते हैं अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पोस्टर देखकर लोग तारीफ करते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में इस पोस्टर को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लाइक करने वालों में आलिया भट्ट भी है।

View post on Instagram


अंडर वॉटर किसिंग सीन की ट्रेनिंग 
फिल्म के लिए एक्टर्स जमकर मेहनत कर रहे हैं। दिशा और आदित्य ने फिल्म के लिए अंडर वॉटर किसिंग सीन की ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म में एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना था, इसलिए उनकी ये ट्रेनिंग पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं। एक पोस्टर में आदित्य गुस्सा निकालते दिख रहे हैं। वहीं अन्य पोस्टर में कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। 

कब रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म का डायरेक्टर मोहित सुरी और प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। खबरें हैं कि फिल्म में अनिल कपूर पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। 

Scroll to load tweet…