सार
74 साल की जया बच्चन ने पिछले दिनों पहले नातिन नव्या से कहा था कि अगर वे शादी से पहले मां बन जाती हैं, तब भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और अब एक बार फिर उन्होंने अप्पने बोल्ड खुलासे से सबको हैरान कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक बातचीत के दौरान उस वक्त को याद किया है, जब उन्हें पीरियड्स के दौरान आउटडोर शूटिंग के लिए जाना होता था और मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उनके मुताबिक़, उन्हें उस वक्त झाड़ियों के पीछे जाकर चेंज करना पड़ता था। क्योंकि उनके पास वैनिटी वैन की सुविधा नहीं होती थी। जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में बात कर रही थीं। इस दौरान तीनों ने मेंसट्रुअल हेल्थ को लेकर डिस्कशन किया।
यह भी पढ़ें: जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है
नव्या ने मां, नानी से पूछा अनुभव
नव्या के पॉडकास्ट के ताजा एपिसोड का टाइटल 'बायोलॉजी : ब्लेस्ड बट बायस्ड' है। इस दौरान जब नव्या ने अपनी मां और नानी से उनका पहला पीरियड एक्सपीरियंस साझा करने को कहा तो श्वेता ने बताया, "तुम बस बेड पर लेटना चाहती थीं, कार्ब्स और चॉकलेट खाना चाहती थीं और अकेले रहना चाहती थीं।" इसके बाद नव्या ने जया से शूटिंग के दौरान का पीरियड अनुभव साझा करने को कहा तो उन्होंने बताया, "जब हम आउटडोर शूटिंग के लिए जाते थे तो हमारे पास वैनिटी वैन नहीं होती थीं। हमें झाड़ियों के पीछे चेंज करना पड़ता था। यह भयावह, अटपटी और शर्मनाक स्थिति होती थी। हमें प्लास्टिक बैग भी कैरी करने पड़ते थे, ताकि उन्हें डिस्कार्ड कर सकें, बास्केट में रख सकें, उन्हें घर ले जा सकें और फिर उनसे छुटकारा पा सकें।" इस दौरान जया ने नव्या से उस समय की स्थिति का अनुमान लगाने को कहा। उनके मुताबिक़, वे तब 4-5 सैनिटरी टॉवल लेकर चलती थीं।
पीरियड्स क्यों नहीं कह सकते?
नव्या ने इस दौरान यह भी कि लोग कैसे पीरियड्स के लिए चंप्स जैसे फनी टर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, "लोग कहते थे कि तुम्हारा 'पी' आ गया है। इसका क्या मतलब है। इसे पीरियड्स क्यों नहीं कह सकते।" श्वेता ने नव्या की बात पर सहमति जताई। नव्या, उनकी मां और नानी ने बाद में इस बात पर ख़ुशी जताई कि लोग अब इतने मैच्योर हो गए हैं कि वे खुलकर पीरियड्स टर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं।
हर शनिवार आता है नया एपिसोड
बता दें कि 'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट को नव्या नवेली नंदा, उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन होस्ट करती हैं। इस दौरान तीनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं। हर शनिवार को इसका नया एपिसोड आता है, जिसे पॉडकास्ट के नाम से ही बने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाता है। इसे आईवीएम पॉडकास्ट एप पर भी सुना जा सकता है।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोका गया, जानिए आखिर ऐसा क्या कर बैठे SRK?
43 की उम्र में पहली बार मां बनी बिपाशा बसु, बेटी को दिया जन्म
FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?
सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो