सार

'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के दूसरे पार्ट में सुभाष कपूर ने अरशद वारसी को अक्षय कुमार से रिप्लेस कर दिया था, जो 2017 में रिलीज हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB)और 'जॉली एलएलबी 2' (Jolly LLB 2) की सफलता के बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म का तीसरा पार्ट और भी मनोरंजक और रोचक होने वाला है। क्योंकि इस बार कोर्ट रूम में सीधी बहस जॉली बनाम जॉली होगी। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस बार पहले पार्ट के जॉली अरशद वारसी (Arshad Warsi) और दूसरे पार्ट के जॉली अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  को साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं।

पिछले कुछ समय से जारी फिल्म के आइडिया पर काम

एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर पिछले कुछ समय से 'जॉली एलएलबी 3' के आइडिया पर काम कर रहे हैं और अब सब चीजें एक जगह पर आ गई हैं। सुभाष कपूर ने एक ऐसा विषय सुलझाया है, जो दोनों जॉली को आमने-सामने लाने की गारंटी देता है। यह अदालत में एक प्रासंगिक विषय के साथ मजेदार अनुभव देने वाला है।

पहले दोनों पार्ट के मुकाबले बड़ा और बेहतर होगा पार्ट-3

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस 'जॉली एलएलबी 3' पिछले दोनों पार्ट्स के मुकाबले बड़ी और बेहतर फिल्म बनने वाली है। पिछले दोनों पार्ट्स में जज की भूमिका में नजर आए सौरभ शुक्ला तीसरे पार्ट में भी नज़र आएंगे। यह एक मल्टी जॉनर फिल्म होगी, जिसमें ड्रामा और थ्रिल के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

अगले साल फ्लोर पर आएगी 'जॉली एलएलबी 3'

फिलहाल स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर आएगी। फिल्म की शूटिंग 2023 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी। बता दें कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी इससे पहले 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी' (2002) और 'बच्चन पांडे' (2022) में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन माना जा रहा है कि 'जॉली एलएलबी 3' में दोनों का लगभग बराबरी का किरदार होगा और वे एक-दूसरे को टक्कर देते नज़र आएंगे।

और पढ़ें...

सोनाली फोगाट के निधन से सदमे में सेलेब्स, भावुक जैसमीन भसीन बोलीं- उसकी बेटी छोटी है, उसका क्या होगा?

LAAL SINGH CHADDHA: रिलीज के 2 सप्ताह बाद फिल्म पर पूरी तरह बैन की मांग, जानिए आखिर क्या है वजह?

सोनाली फोगाट के निधन के बाद 'अनाथ' हुई 15 साल की बेटी, 6 साल पहले ही सिर से पिता का साया उठा था

आमिर खान को अनुपम खेर की खरी-खरी, बोले- सीधे क्यों नहीं मान लेते कि लोगों को 'LAAL SINGH CHADDHA' पसंद नहीं आई