बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस के हमशक्ल या डुप्लिकेट अब तक सामने आ चुके हैं। इसी बीच, अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की तरह दिखने वाली एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खास बात ये है कि ये लड़की भले ही कंगना की हमउम्र न हो, लेकिन हमशक्ल जरूर है।

मुंबई। बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस के हमशक्ल या डुप्लिकेट अब तक सामने आ चुके हैं। इसी बीच, अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की तरह दिखने वाली एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खास बात ये है कि ये लड़की भले ही कंगना की हमउम्र न हो, लेकिन हमशक्ल जरूर है। 8 साल की इस लड़की का नाम नूपुर पुरी है। नूपुर को 'छोटी कंगना' के नाम से पहचाना जा रहा है। नूपुर न सिर्फ कर्ली बालों बल्कि नैन-नक्श से भी काफी हद तक कंगना से मिलती हैं। 

View post on Instagram

अपनी हमशक्ल नूपुर की तस्वीरों पर जब कंगना रनोट की नजर पड़ी तो उनसे भी बिना रिएक्शन दिए नहीं रहा गया। कंगना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से छोटी कंगना उर्फ नूपुर पुरी की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ऐ छोटी, तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यही सब'? शेयर की गई तस्वीर में नूपुर हूबहू कंगना की तरह कपड़े पहने हुए पोज देती दिख रही हैं।

View post on Instagram

बता दें कि नूपुर एक्ट्रेस कंगना रनोट की बड़ी फैन हैं। हाल ही में कंगना चंडीगढ़ गई हुई थीं जहां नूपुर ने उनसे मुलाकात की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। इस मूवी में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में भी काम कर रही हैं, जिसमें वो इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आएंगी। इंदिरा गांधी का लुक हासिल करने के लिए कंगना ने प्रोस्थेटिक मेकअप के साथ तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें कुछ दिन पहले सामने आई थीं।