बुधवार को ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी कि कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। लेकिन अब कैटरीना की टीम की तरफ से बयान जारी किया गया है। उनकी टीम के स्पोकपर्सन ने सगाई की अफवाह का खंडन किया है।

मुंबई. बुधवार को ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि, न तो कैटरीना ने और न ही विक्की ने सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था। लेकिन अब कैटरीना की टीम की तरफ से बयान जारी किया गया है। एक इंटरव्यू में उनकी टीम के स्पोकपर्सन ने सगाई की अफवाह का खंडन किया और बताया कि कोई रोका नहीं हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक क्लियर किया कि जल्द ही कैटरीना अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने वाली हैं। उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) भी जाएंगे। 


बता दें कि कैट-विक्की की सगाई की खबर बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर की थी वैसे ही फैन्स ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया था। हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने सलमान खान के मजे भी दिए थे और जमकर कमेंट्स किए थे। लेकिन विरल द्वारा यह पोस्ट कुछ देर बार डिलीट भी कर दी गई थी। उन्होंने सगाई वाली खबर पर बाद में सफाई देते हुए लिखा था- कैटरीना की टीम की तरफ से उनके पास कॉल आया था और उन्होंने साफ किया था कि यह खबर महज एक अफवाह है। और फिर उन्होंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दी थी।