सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो पहले दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे और 7 फेरे लेंगे। इसके बाद व्हाइट वेडिंग होगी यानी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी। 

मुंबई. इस वक्त हर तरफ सिर्फ एक ही टॉपिक परबात हो रही है और वो है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी। दोनों ही अपनी शादी को प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि हर घंटे उनकी शादी से जुड़ी कोई न कोई नई जानकारी सामने आ ही रही है। इसी बीच शादी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो पहले दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे और 7 फेरे लेंगे। इसके बाद व्हाइट वेडिंग होगी यानी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी। इन दोनों ही शादी के लिए अलग-अलग तरीके से शादी के मंडप को डेकोरेट किया जा रहा है। कपल 9 दिसंबर को  राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करेगा।


हर्बल मेहंदी के 400 कोन पहुंचे वेडिंग वेन्यू पर
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी ये बात क्लियर नहीं हुई है कि मेहंदी, संगीत और शादी से जुड़ी अन्य रस्में किस होंगी। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना की शादी में करीब 400 लड़कियों और महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचने वाली है। मेहंदी सेरेमनी की गाला नाइट के लिए करीब 400 मेहंदी के हर्बल कोन विवाह स्थल पहुंचेंगे। बता दें कि शादी में शामिल होने के लिए कैटरीना के परिवारवाले सोमवार को राजस्थान के लिए रवाना हो रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो कुछ घंटे पहले ही सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि परिवारवालों का सामान कार में रखा जा रहा है। 


- कैट-विक्की की शादी में बॉलीवुड से शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के शामिल होने की उम्मीद है। शादी में इन्वाइट किए गए करीब 120 गेस्ट के वेन्यू पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार शाम से शुरू हो जाएगा। 


- शादी में 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। शादी में पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बड़वारा पुलिस की होगी। हाई सिक्युरिटी में होने वाली इस शादी में VIP गेस्ट्स की सिक्युरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें -
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर

Katrina Kaif Vicky Marriage : स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच से बने रॉयल मंडप में 7 फेरे लेगा कपल