सार

हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल (amisha patel) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद मुंबई साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और घंटेभर में इसे रिकवर कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अमीषा ने शिकायत की थी कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें कॉपीराइट वॉइलेशन की बात कही गई थी। जब उन्होंने मामला समझने के लिए मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ऐसी फेक साइट पर पहुंच गईं जहां पर पहुंचने पर उनका खुद के अकाउंट पर कोई कंट्रोल नहीं रहा। 

मुंबई. हैकर्स आए दिन सेलिब्रिटीज को निशाना बनाते रहते हैं और उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक करते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल (amisha patel) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि उनके द्वारा शिकायत करने के बाद मुंबई साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महज घंटेभर के अंदर इसे रिकवर कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अमीषा ने शिकायत की थी कि उनके पास एक मैसेज आया था, जिसमें कॉपीराइट वॉइलेशन की बात कही गई थी। जब उन्होंने मामला समझने के लिए मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो वह एक ऐसी फेक साइट पर पहुंच गईं जहां पर पहुंचने पर उनका खुद के अकाउंट पर कोई कंट्रोल नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि अमीषा लंबे समय से फिल्मों से दूर है।

View post on Instagram
 


पुलिस ने बताया कि हैकर ने अमीषा का अकाउंट ब्लॉक कर उनका काफी सारा कॉन्टेंट डिलीट कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने इंस्टाग्राम से कॉन्टैक्ट किया और फिर से उनका अकाउंट एक्टिवेट करवाया। अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि उनका ईमेल और ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था।

View post on Instagram
 


पुलिस का कहना है कि अमीषा को भेजा गया लिंक फर्जी था और उसे नीदरलैंड्स से भेजा गया था। अमीषा की तरह ही एक्टर शरद केलकर का भी अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले हाल में फराह खान और विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक किए जा चुके हैं।

View post on Instagram