बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में टी-सीरीज दफ्तर के बाहर नजर आईं। इस दौरान नोरा व्हाइट कलर की बॉडीकॉन मिडी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। नोरा का ये अंदाज देख उनके फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने तो नोरा फतेही की तुलना हॉलीवुड की टीवी रिएलिटी स्टार किम कर्दाशियां से कर दी।

मुंबई। बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में टी-सीरीज दफ्तर के बाहर नजर आईं। इस दौरान नोरा व्हाइट कलर की बॉडीकॉन मिडी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। नोरा का ये अंदाज देख उनके फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने तो नोरा फतेही की तुलना हॉलीवुड की टीवी रिएलिटी स्टार किम कर्दाशियां से कर दी। हालांकि, नोरा फतेही का बोल्ड फिगर देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। 

View post on Instagram

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बेहदूगी तो वहीं एक और शख्स ने कहा- ये क्या अजीब पहनावा है। बता दें कि नोरा को जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayte) के गाने 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) से पहचान मिली। 6 फरवरी, 1992 को मॉन्ट्रियल, कनाडा में जन्मीं नोरा जब पहली बार इंडिया आई थीं तो उनकी जेब में महज 5 हजार रुपए थे। नोरा के मुताबिक, मैं कनाडा से सिर्फ 5000 रुपए लेकर हिंदुस्तान आई थी लेकिन जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर हफ्ते मुझे 3 हजार रुपए मिलते थे।

View post on Instagram

नोरा मूल रूप से मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस हैं। साल 2014 में उन्होंने डायरेक्टर कमल सदाना की फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'मिस्टर एक्स', रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत, बाटला हाउस, मरजावां और स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आ चुकी हैं। नोरा मूल रूप से मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस हैं। साल 2014 में उन्होंने डायरेक्टर कमल सदाना की फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'मिस्टर एक्स', रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत, बाटला हाउस, मरजावां और स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आ चुकी हैं।