सार

मीरा चोपड़ा 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'सफ़ेद' के प्रमोशन के लिए गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फेस्टिवल के लिए ड्रेस जुटाते समय बहुत परेशानी हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की चचेरी बहन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) हाल ही में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर नज़र आई थीं। लेकिन उनके लिए वहां तक पहुंचने का सफ़र आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने हाल ही में आपबीती साझा करते हुए बताया है कि कैसे उन्हें कान्स के लिए ड्रेस खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

सब अपनी ड्रेस दीपिका पादुकोण को देना चाहते थे

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, मीरा ने कहा, "जब मैं फेस्टिवल के लिए ड्रेस जुटा रही थी तो मुझे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि ज़्यादातर डिजाइनर्स दीपिका पादुकोण या दूसरे बड़े सेलेब्रिटीज को अपने कपड़े देना चाहते थे।"

तीन-चार रात सो नहीं सकीं

मीरा ने आगे कहा, "फैशन प्रमुख एलिमेंट बन चुका है। सभी अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं। कोई भी गलती नहीं करना चाहता। बहुत दबाव है। ड्रेस जुटाने के दौरान मैं इतनी चिंतित थी कि तीन-चार रातों तक सो नहीं सकी। क्योंकि मुझ पर प्रेशर था।"

मीरा का मानना है कि आपके करियर को दिशा आपका काम देता है। वे कहती हैं, "मुझे वाकई नहीं पता कि कान्स में दिखा आपका लुक करियर में कैसे मदद कर सकता है। लेकिन जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता।"

अपनी फिल्म के लिए गई थीं मीरा

मीरा की मानें तो वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'सफ़ेद' (Safed) के पोस्टर लॉन्च के लिए गई थीं। वे कहती हैं, "फेस्टिवल में जाना वाकई ख़ुशी भरा अहसास था। क्योंकि मैं वहां सिर्फ किसी लिक्वर ब्रांड के प्रमोशन या रेड कार्पेट पर चलने के लिए नहीं गई थी। मैं जानती हूं कि बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे थे। लेकिन मैं वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थी। 'सफ़ेद' का पोस्टर लॉन्च करने गई थी।"

लव स्टोरी पर बेस्ड है 'सफ़ेद'

 बात मीरा की फिल्म 'सफ़ेद' की करें तो यह एक अलग तरह की लव स्टोरी है, जिसमें उनके अपोजिट अभय वर्मा दिखाई देंगे। संदीप सिंह इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। संदीप सिंह, विनोद भानुशाली और अजय हरिनाथ सिंह के साथ कमलेश भानुशाली, विशाल गुरमानी और जूही पारेख मेहता इसके को-प्रोड्यूसर हैं।

तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस मीरा

मीरा तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'Banngaram', 'ली', 'अर्जुन', 'मारो', 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स', '1920 लंदन' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे हॉटस्टार की वेबसीरीज 'द टैटू मर्डर' में भी दिखाई दी हैं।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 से 'बाहुबली' तक ये हैं सबसे कमाऊ 5 साउथ इंडियन फ़िल्में, कलेक्शन 1700 करोड़ रुपए के पार तक

शाहरुख़ खान ने Live देखी थी पत्नी गौरी खान की पहली डिलीवरी, आर्यन खान पैदा हुए थे तो ऐसा था उनका रिएक्शन

आमिर खान ने पूछा ऐसा सवाल कि उड़ गया इरफ़ान पठान के चेहरे का रंग, इंटरव्यू का VIDEO हुआ वायरल

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई