सार

साल 1985 में रिलीज हुई राज कपूर निर्देशित फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में नजर आईं एक्ट्रेस मंदाकिनी ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने इन सीन्स और इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में पेश की जा रही बोल्डनेस पर बात की...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर फिल्ममेकर राज कपूर की आखिरी निर्देशित फिल्म बेटे राजीव कपूर की साथ 'राम तेरी गंगा मैली' थी। हालांकि, इस फिल्म से राजीव कपूर नहीं बल्कि अपने करियर की दूसरी फिल्म कर रहीं एक्ट्रेस मंदाकिनी ने काफी शोहरत हासिल की थी। इसकी बड़ी वजह बने थे फिल्म के दो विवादित सीन। जहां फिल्म के एक सीन में मंदाकिनी को ब्रेस्टफीडिंग करते हुए दिखाया गया था वहीं एक अन्य सीन में वे सफेद ट्रांसपेरेंट साड़ी में झरने के नीच खड़ी नजर आई थीं। इन दोनों सीन्स ने मंदाकिनी को रातों रात मशहूर बना दिया था। उनके इन सीन पर खूब बवाल भी हुआ था। अब 37 साल बाद मंदाकिनी ने इस सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

इसे तकनीकी रूप से शूट किया गया था
एक इंटरव्यू में फिल्म के ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन के बारे में बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा, 'सबसे पहले तो यह कहना चाहूंगी कि यह एक ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था। इसे कुछ इस तरह से शूट किया गया था कि यह रीयल जैसा दिख सके। यह सब बेहद तकनीकी रूप से किया जाता है। उस वक्त भले ही लोगों ने इस सीन को लेकर मुझे बहुत बुरा भला कहा था। कई तरह की बातें बनाई गई थीं पर उस सीन में जितना क्लीवेज दिखाया गया था, उससे कहीं ज्यादा तो लोग आज कल यूं ही दिखा देते हैं।'

मेरा सीन प्योर था पर आज कल सिर्फ सेक्सुएलिटी ही दिखती है
इसी सीन के बारे में आगे बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा था, 'लोगों को सबसे पहले समझना चाहिए कि फिल्म में इस सीन को ग्लैमर के लिए नहीं डाला गया था। यह कहानी की डिमांड थी। और इस सीन को बड़ी ही पवित्रता के साथ शूट किया गया था पर आजकल की फिल्मों में जो हो रहा है उसमें सिर्फ सेक्शुएलिटी ही नजर आती है।'

उस एक सीन की वजह से सब मुझे याद करते हैं
इसके अलावा फिल्म के एक और सीन पर विवाद हुआ था। इस सीन में मंदाकिनी फिल्म के एक गाने में झरने के नीचे सफेद पतली साड़ी में भीगती नजर आती हैं। इस इंटरव्यू में जब मंदाकिनी से पूछा गया कि क्या उन्हें इस इरोटिक सीन देने पर कोई पछतावा है? तो उन्होंने कहा, 'पछतावा कैसा? ये मेरी खुशनसीबी है। उस एक सीन की वजह से मेरे फैंस मुझे याद करते हैं। ये अलग बात है कि कुछ अच्छा कहते हैं और कुछ मजाक उड़ाते हैं। लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे राजकपूर के साथ काम करने का मौका मिला। यही सबसे बड़ी बात है।'

इस वजह से पद्मिनी कोल्हापुरे ने किया था फिल्म को ना
पिछले दिनों एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि 45 दिनों तक मंदाकिनी के साथ शूटिंग करने के बाद राज कपूर 'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी की जगह उन्हें कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए पद्मिनी से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन की वजह से नहीं, बल्कि ऑनस्क्रीन किसिंग सीन की वजह से इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इस बारे में बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा था, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं। बस इतना जानती हूं कि हर कोई इस भूमिका को निभाना चाहता था लेकिन राज कपूर को एक नया चेहरा चाहिए था इसलिए उन्होंने मुझे कास्ट किया था।' बता दें कि राज कपूर ने मात्र 22 वर्षीय मंदाकिनी को खोजकर इस फिल्म में कास्ट किया था। 

ये भी पढ़ें...

Liger Social Media Review: लोगों को समझ नहीं आई फिल्म की कहानी, बोले- 'सेकंड हाफ है बेहद बोरिंग'

शाहरुख खान स्टारर 'पठान' से सामने आया विलन बने जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक, पुलिस वाले के रोल में आएंगे नजर

बायकॉट ट्रेंड से संकट में 'लाइगर', जानिए करन जौहर की पिछली 10 फिल्मों का कैसा रहा हाल