सार

बीते दस दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार आ रहा है। इसी बीच उनके छोटे भाई राजू के निधन की अफवाह फैलाने वालों पर भड़के और उन्हें खरी-खोटी सुनाईं। इस खबर में जानिए दीपू ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 10 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके भर्ती होने के तीसरे दिन यानि कि करीबन एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर राजू के निधन की अफवाह फैली थी। इसके बाद राजू के परिवार ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए सभी से अफवाहों पर यकीन न करने और झूठी अफवाहें न फैलानी की अपील की थी। इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें सामने आती रहीं। अब इस मामले पर राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कुछ लोग इन खबरों से अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं
दीपू श्रीवास्तव ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कॉमेडियन का हेल्थ अपेडट दिया। साथ ही उन्होंने राजू श्रीवास्तव के बारे में झूठी खबर फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया। दीपू ने इस वीडियो में कहा कि, 'नमस्कार राजू भाई के चाहने वालों। मन काफी दुखी था और वीडियो बनाने का बिल्कुल मन भी नहीं था। लेकिन मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट कर रहे हैं। मैं यहीं कहना चाहता हूं कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें। ये लोग परिवार से बात किए बिना ऐसे कर रहे हैं। हो सकता है इसके पीछे टीआरपी का चक्कर हो। वो इस तरह की खबरें परोसकर अपने लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते होंगे पर यह सब देखकर जब मेरा मन विचिलित हो गया तो फिर मैंने यह वीडियो बनाया।'

 

YouTube video player

परिवार वाले कुछ खबर देंगे तो पता चल ही जाएगा
दीपू ने आगे बताया, 'आपके चहेते और हमारे बड़े भाई रिकवर हो रहे हैं। फिलहाल वो आईसीयू में हैं लेकिन आपकी दुआएं काम कर रही हैं। डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशित दे रहे हैं इसलिए इन झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारे राजू भाई फाइटर हैं और इस जंग को जीतकर सबके बीच आएंगे और हम सबको हसाएंगे। जब परिवार वाले कोई खबर देंगे और आपको पता चल जाएगा और कुछ अच्छा ही होगा।'

परिवार से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर
बता दें कि दिल्ली एम्स में भर्ती राजू की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स ने पहले ही उनके दिमाग का इंफेक्शन कंट्रोल कर लिया है। अब उनका हार्ट और बीपी भी नॉर्मल काम कर रहा है। उम्मीद है कि राजू जल्द ही होश में आ जाएंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू के PRO गर्वित नारंग ने बताया, 'राजू की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। अभी तक एंटीबायोटिक के हैवी डोज दिए जा रहे थे। अब इन्हें कम कर दिया गया है। दोबारा इंफेक्शन न हो, इसके लिए डॉक्टर्स ने ICU में परिजनों की एंट्री भी बंद कर दी है।' इसी बीच शनिवार को राजू का हाल जानने के लिए मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर और नरेंद्र बेदी एम्स पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर राजू के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

और पढ़ें...

कठपुतली ट्रेलर लॉन्च इवेंट: ड्रेस के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं रकुल, अक्षय ने परफॉर्म किया स्टेज एक्ट

सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें

Emergency: 6 साल बाद महिमा चौधरी की वापसी, निभाएंगी पूर्व पीएम की करीबी का रोल, सामने आया First Look