सार
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने वाली अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' के मेकर्स को तगड़ा घाटा लगा। यह एक डिजास्टर फिल्म साबित हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है। फिल्म की रिलीज को दो सप्ताह हो गए हैं। लेकिन यह कुल 70 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार लगभग एक करोड़ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन तकरीबन 65.62 करोड़ रुपए हो गया है। कई जगह शो रद्द होने और कई जगह सिंगल डिजिट में दर्शकों के पहुंचने की ख़बरों के बीच फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म
फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसमें अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स की फीस के साथ-साथ वीएफएक्स, कॉस्टयूम और सेट निर्माण तक की लागत शामिल है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही।
ऐसा रहा फिल्म का 13 दिन का कलेक्शन
पहला दिन : 10.70 करोड़ रुपए
दूसरा दिन : 12.60 करोड़ रुपए
तीसरा दिन : 16.10 करोड़ रुपए
चौथा दिन : 5 करोड़ रुपए
पांचवां दिन : 4.25 करोड़ रुपए
छठा दिन : 3.60 करोड़ रुपए
सातवां दिन : 2.80 करोड़ रुपए
आठवां दिन : 1.50 करोड़ रुपए
नौवां दिन : 2.50 करोड़ रुपए
दसवां दिन : 3.25 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन : 1.18 करोड़ रुपए
बारहवां दिन : 1.14 करोड़ रुपए
तेरहवां दिन : 1.00 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन : लगभग 65.62 करोड़ रुपए
इस तरह अगर देखें तो फिल्म ने ओपनिंग डे में 10.70 करोड़ रुपए, ओपनिंग वीकेंड में 39.40 करोड़ और पहले सप्ताह में लगभग 55.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म दूसरे सप्ताह एकदम धीमी हो गई। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने महज 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बड़ी बात यह है कि इस सप्ताह में कोई और बड़ी हिंदी या साउथ इंडियन फिल्म भी रिलीज नहीं हुई। बावजूद इसके फिल्म को दर्शक नहीं मिल सके। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पूर्वव मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
मां को याद कर रो पड़े अनिल कपूर, आर्थिक तंगी के दिनों की बात करते छलक आए आंसू
रणबीर कपूर ने किया करन जौहर के शो पर जाने से इनकार, उनके मुंह पर ही बोल दी इतनी बड़ी बात
प्रेग्नेट सोनम कपूर को पिता अनिल कपूर की सलाह, कहा- उन्हें इस तरह की मां नहीं बनना चाहिए