सार
पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल की मानें तो सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट फैक्टरी से 27 करोड़ 61 लाख रुपए की साइबर ठगी की शिकायत जुलाई, 2021 में मिली थी।
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) के ससुर हरीश आहूजा(Harish Ahuja) को करोड़ों का चूना लगा है। साइबर ठग ने हरीश अहूजा को 27 करोड़ रुपए का चूना लगाया। हालांकि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि हरीश आहूजा के साथ ठगी की घटना जुलाई 2021 की है लेकिन मामले में गिरफ्तारी अब जाकर हुई है।
पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल की मानें तो सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोर्ट फैक्टरी से 27 करोड़ 61 लाख रुपए की साइबर ठगी की शिकायत जुलाई, 2021 में मिली थी। पुलिस की मानें तो साइबर क्रिमिनल ने हरीश आहूजा के नाम से फर्जी कंपनी बनाई और करोड़ों रुपए ट्रांसफर करा लिए। शिकायत मिलने के बात इसकी खोजबीन शुरू की गई।
देश के अलग-अलग राज्यों से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए देश के अलग-अलग राज्यों से 9 आरोपियों को पकड़ा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कर्नाटक में इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी। जुलाई 2021 में हुए इस ठगी मामले में अलग-अलग दिन आरोपियों को पकड़ा गया। दिल्ली निवासी मनोज एवं मनीष को 10 दिसंबर और प्रवीण कुमार और मनीष कुमार को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया। इसके बाद कर्नाटक के रायचूर जिले के इरगेरा गांव के गणेश परशुराम को 23 दिसंबर और मुंबई साहिन जोगलेकरवाडी के भूषण किशन, महाराष्ट के रायगढ के राहुल रघुनाथ को 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को कुछ और लोगों की तलाश
इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे के गांव मुकाम पोस्ट के संतोष सीताराम जोत, तमिलनाडु के चेन्नई से सुरेश कुमार को 29 दिसंबर को पकड़ा गया। नई दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर के रहने वाले ललित को 23 दिसंबर को पकड़ा गया था। पुलिस की मानें तो इसमें शामिल कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।
और पढ़ें:
PAWAN SINGH-SHWETA MAHARA ने 'होली के मजा' जबरदस्त लिया, इंटरनेट पर वीडियो ने उड़ाया गर्दा
पहले ही दिन THE KASHMIR FILES ने कमाए इतने करोड़, कम स्क्रीन्स के बावजूद बंपर कमाई कर रही फिल्म