सार
देशभर में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। इसी बीच अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने वैक्सीन को लेकर सरकार से सवाल किया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 16-40 साल तक के उम्र के लोगों को टीका क्यों नहीं लग रही? सरकार से ये सवाल करने के बाद अब एक बार फिर से सोनी राजदान चर्चा में आ गई हैं।
मुंबई. देशभर में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। इसी बीच अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने वैक्सीन को लेकर सरकार से सवाल किया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 16-40 साल तक के उम्र के लोगों को टीका क्यों नहीं लग रही? सरकार से ये सवाल करने के बाद अब एक बार फिर से सोनी राजदान चर्चा में आ गई हैं। सोनी राजदान ने किया ट्वीट...
सोनी राजदान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्वीट में लिखा, 'सबसे पहले 16 से 40 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए क्योंकि इस उम्र के तबके के लोग काम करने या अन्य कई उद्देश्यों की वजह से बाहर जाते हैं। मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन लोगों को पहले वैक्सीन क्यों नहीं लग रही है।'
सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर को लेकर लगा रहे अटकलें
सोनी राजदान के इस सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनी राजदान की चिंता होनी जायज भी है आखिरकार रणबीर उनकी बेटी आलिया भट्ट को डेट जो कर रहे हैं।
आमिर खान भी हुए कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। लगातार कोरोना के मामलों के बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। इसके पहले रणबीर कपूर, वरुण धवन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।