सार
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ये केस सुलझने की बजाय उलझता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब प्रोड्यूसर संदीप सिंह को भी ईडी समन भेजने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह से पूछताछ की जाएगी।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ये केस सुलझने की बजाय उलझता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब प्रोड्यूसर संदीप सिंह को भी ईडी समन भेजने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह से पूछताछ की जाएगी। खबरें आई थीं कि सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून से 16 जून तक, संदीप की एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार बात हुई थी। अब उनके मैनेजर दीपक साहू ने खुलासा किया है और बताया है कि वो संदीप को क्यों कॉल कर रहा था?
दीपक साहू ने कही ये बात
दीपक साहू ने ट्वीट किया और लिखा, 'जाहिर सी बात है जब संदीप सिंह मीतू सिंह (सुशांत की बड़ी बहन) की औपचारिकताएं पूरी करने में मदद कर रहे थे। इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये समझने में की एंबुलेंस का ड्राइवर उनके नंबर पर कॉल क्यों कर रहा था। पुलिस ने संदीप का नंबर एंबुलेंस के ड्राइवर को दिया था।'
दीपक ने कहा कि '14 जून को ज्यादातर समय मैं उनका फोन हैंडल कर रहा था। पेमेंट के लिए ड्राइवर ने शाम में कई बार फोन किया। 16 जून को ड्राइवर ने पेमेंट के लिए फिर से कॉल किया। 22 जून को उसकी पेमेंट पूरी कर दी गई।'
संदीप सिंह ने बीजेपी विधायक से मांगी थी मदद
वहीं, संदीप सिंह ने सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए बीजेपी विधायक अमित साटम को मदद के लिए कॉल किया था। अमित अंधेरी से बीजेपी विधायक हैं। वो संदीप सिंह की कॉल लिस्ट में हैं। संदीप ने 14 जून की शाम को उन्हें कॉल किया था और अंतिम संस्कार के इंतजाम के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद अमित संदीप के एक आदमी के संपर्क में आए और 15 जून को अंतिम संस्कार के अरेंजमेंट्स में मदद की।