सार
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म बीस्ट ने पहले दिन तमिलानडु में अच्छी कमाई की। इसके साथ ही बीस्ट तमिल और विजय की दूसरी बड़ी ओपनर भी बन गई। हालांकि, हिंदी और दूसरी भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन कमजोर रहा है।
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म बीस्ट (Beast) 13 अप्रैल को 5 भाषाओं में रिलीज हुई। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर तमिलनाडु में 26.40 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में यह विजय की दूसरी मूवी बनी। इसके अलावा बीस्ट ने एक और रिकॉर्ड बनाया। ओपनिंग डे पर कमाई के लिहाज से यह तमिलनाडु की पांचवी अब तक की हाइएस्ट ओपनर फिल्म भी बन गई।
तमिल में सबसे अच्छी ओपनिंग का रिकॉर्ड इस फिल्म के नाम :
तमिलनाडु में फर्स्ट डे सबसे अच्छी ओपनिंग का रिकॉर्ड थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ही फिल्म 'सरकार' के पास है। ए आर मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘सरकार’ 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में 32.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं बीस्ट करीब 27 करोड़ रुपए ही कमा पाई। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में ही इसकी सारी कहानी लोगों को समझ आ गई थी। यही वजह है कि लोग अब इसे देखने के लिए थिएटर का रुख कम ही कर रहे हैं।
हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी कमजोर कलेक्शन :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीस्ट ने तमिल को छोड़कर पहले दिन सभी भाषाओं में भी कुछ खास कमाई नहीं की है। तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखें तो बीस्ट के लिए इसे कमजोर ही कहा जाएगा। बता दें कि गुरुवार को कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) रिलीज हो गई है। इसके साथ ही अब बीस्ट के लिए आगे का सफर भी आसान नहीं होगा।
बीस्ट का गाना अरेबिक कुथु हुआ हिट :
तमिल में बनी फिल्मों की बात करें तो विजय की फिल्म सरकार और बीस्ट (Beast) के बाद तीसरे नंबर पर उन्हीं की एक और फिल्म फिल्म ‘मास्टर’ का नाम है। मास्टर ने ओपनिंग डे पर करीब 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ 24.31 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे नंबर पर थी। बीस्ट में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े ने काम किया है। फिल्म का एक गाना 'अरेबिक कुथु' बहुत पहले ही हिट हो गया था।
कुछ ऐसी है बीस्ट की कहानी :
बीस्ट (Beast) की कहानी आतंकवादियों से लोहा लेने की है। इसमें फिल्म के हीरो वीरा राघवन यानी थलापति विजय एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी को पकड़ लेते हैं। कुछ महीनों बाद अपने साथी आतंकवादी को छुड़ाने के लिए कुछ और टेररिस्ट एक मॉल में लोगों को किडनैप कर लेते हैं। इसी मॉल में फिल्म के हीरो थलापति विजय भी हैं। इसके बाद वीरा कैसे आतंकियों से लोगों को छुड़ाता है, इसी पर बेस्ड है फिल्म बीस्ट।
ये भी पढ़ें :
बेहद खूबसूरत है Beast के हीरो थलापति विजय की पत्नी, 23 साल पहले की शादी; अब हैं 2 बच्चों के पिता
Sami Sami के बाद लोगों में चढ़ा Arabic Kuthu का बुखार, कुछ घंटों में ही इतने करोड़ लोगों ने देखा ये गाना