सार

आमिर खान (Aamir Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) ने टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया है। हालांकि, ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म कुछ हद तक इज्जत बचा पाने में कामयाब होती दिख रही है। लेकिन अब भी फिल्म को घाटे से उबरने के लिए कई करोड़ कमाने की जरूरत है। 

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) ने टिकट खिड़की पर दम तोड़ दिया है। इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के अब तक के आंकड़े कह रहे हैं। हालांकि, ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म कुछ हद तक इज्जत बचा पाने में कामयाब होती दिख रही है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर 13 दिन में महज 56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं ओवरसीज फिल्म की कमाई इससे ज्यादा है।

विदेशों में कमाए भारत से 3 करोड़ ज्यादा : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने विदेशों में करीब 7.5 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की ये कमाई घरेलू बॉक्सऑफिस के कलेक्शन से 3 करोड़ रुपए ज्यादा है। यानी लाल सिंह चड्ढा को भले ही देश में लोगों ने नकार दिया है, लेकिन विदेशों में आमिर खान की फिल्म अपनी साख बचाने की कोशिश कर रही है। 

नुकसान से बचने अभी इतने करोड़ और कमाने होंगे : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने 23 अगस्त को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस तरह 13 दिनों में इसकी कुल कमाई 56.09 करोड़ रुपए तक ही पहुंची है। वहीं इसमें ओवरसीज कलेक्शन को भी जोड़ दें तो यह आंकड़ा 116 करोड़ रुपए ही होता है। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है। ऐसे में इसे अपनी लागत वसूलने के लिए ही अभी 64 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 

भारत में अब तक ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन : 

दिनकमाई
पहला11.7 करोड़
दूसरा7.26 करोड़
तीसरा9 करोड़
चौथा10 करोड़
पांचवा7.87 करोड़
छठा2.31 करोड़
सातवां1.71 करोड़
आठवां1.45 करोड़
नौवां1.35 करोड़
दसवां 1.54 करोड़
ग्यारहवां1.90 करोड़
बारहवां70 लाख
तेरहवां 65 लाख 
कुल कलेक्शन56.09 करोड़ रुपए


ये भी देखें : 

Aamir Khan Flop Films: 8 मौके जब आमिर खान की फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा, हुआ बुरा हाल

लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर खान ने हिट होने के लिए लिया इन 10 फिल्मों के रीमेक का सहारा, आधी हो गईं Flop