सार
7th Pay Commission Latest News: नए साल के मौके पर जनवरी किस्त का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तो लागू होगा ही साथ ही फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में इजाफा करने की भी तैयारी चल रही है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Employees Salary) में बंपर इजाफा होने की उम्मीद है।
7th Pay Commission Latest News in Hindi: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल बड़ी खुशियां लेकर आया है। सरकार एक बार फिर से डीए बढ़ाने का ऐलान करने वाली है। महंगाई के आंकड़ें जो सामने आए हैं उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तीन फीसदी तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक सैलरी (Central Employees Basic Salary) में इजाफा करने के लिए सरकार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में भी इजाफे का ऐलान कर कर सकती है। जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। नए बेसिक के हिसाब से डीए में भी बढ़ोतरी होगी। इससे आप साफ अनुमान लगा सकते हैं कि नया साल आम लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है।
34 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता
पहले बात महंगाई भत्ते की कर लेते हैं। एआईसीपीआई के आंकड़ें 125.7 के लेवल को पार कर गया है। जिससे साफ कि मंहगाई भत्तते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से 34 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 34 फीसदी महंगाई भत्ता पहुंचने के बाद एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में सालाना 20 हजार रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे आम अंदाजा लगा सकते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 48 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना, चांदी 61900 रुपए के पार
फिटमेंट फैक्टर में इजाफा
वहीं दूसरी ओर फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 7th Pay Commission के अनुसार फिटमेंट फैक्टर में इजाफे से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 रुपए का इजाफा हो जाएगा। मौजूदा समय में फटिमेंट फैक्टर 2.57 है। अगर इसे 3.68 किया जाता है तो बेसिक सैलरी 26 हजार हो जाएगी। बेसिक सैलरी में इजाफा होने से महंगाई भत्ते पर भी कर्मचारियों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें:- Credit Card Late Fee: एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक वसूलते हैं इतना चार्ज
कितनी बढ़ सकती है सैलरी
इसे एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है। तो भत्तों को छोड़ दिया जाए तो उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए होगी। अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 मान लिया जाए तो सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपए होगी। कर्मचारियों को इससे जगरदस्त फायदा होने वाला है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को कुल 49,420 रुपए का सैलरी में फायदा होने वाला है। ये कैलकुलेशन न्यूनतम बेसिक सैलरी पर किया गया है।