Bank Closed Alert! अगले हफ्ते सिर्फ 1 दिन खुलेंगे बैंक-6 दिन छुट्टी, देखें हॉलीडे लिस्ट
Bank Holidays Next Week: अगर अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम प्लान कर रखा है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वजहों से करीब 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। देखें हॉलीडे लिस्ट...

12 जनवरी 2026: कहां बंद रहेंगे बैंक?
RBI कैलेंडर के अनुसार, सोमवार 12 जनवरी को लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छुट्टी सिर्फ लखनऊ में ही है। बाकी शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
13 जनवरी 2026: देशभर में बैंक खुले रहेंगे
12 से 18 जनवरी वाले इस हफ्ते मंगलवार, 13 जनवरी को देशभर में बैंक खुले रहेंगे। इस दौरान सामान्य दिनों की तरह कामकाज होंगे।
14 जनवरी 2026: मकर संक्रांति पर इन शहरों में बैंक हॉलिडे
बुधवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के चलते अहमदाबाद और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा गुवाहाटी और ईटानगर में भी इस दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के नाम अलग हो सकते हैं, लेकिन छुट्टी मान्य होगी।
15 जनवरी 2026: बैंक कहां-कहां बंद रहेंगे?
गुरुवार, 15 जनवरी को बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति और मकर संक्रांति जैसे पर्व मनाए जाएंगे। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनावों के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत घोषित की गई है। इस छुट्टी का असर मुंबई, मुंबई समेत राज्य की सभी 29 नगर निगमों पर पड़ेगा। हालांकि, RBI की तरफ से महाराष्ट्र के लिए अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे या नहीं, इस पर अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है।
16 जनवरी 2026: किन शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे?
शुक्रवार, 16 जनवरी को चेन्नई और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन थिरुवल्लुवर डे और कानुमा पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा।
17-18 जनवरी 2026: कहां बंद रहेंगे बैंक?
17 जनवरी को महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे। लेकिन चेन्नई में उझावर तिरुनल के कारण बैंक बंद रहेंगे। 18 जनवरी को रविवार होने से देशभर में बैंक में वीकली ऑफ रहेगा।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

