सार

अब तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk) अमीरी में अब अव्वल नहीं रह गए हैं। फोर्ब्स की टॉप-10 रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट (Top-10 Billionaires) के मुताबिक, एलन मस्क को उनके कॉम्पिटीटर बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने पीछे छोड़ दिया है।

World Top 10 Billionaires: अब तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk) अमीरी में अब अव्वल नहीं रह गए हैं। फोर्ब्स की टॉप-10 रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट (Top-10 Billionaires) के मुताबिक, एलन मस्क को उनके कॉम्पिटीटर बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क अब इस लिस्ट में खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी अब भी दुनिया के 3 सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।  
 
Forbes की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी मूल के बर्नार्ड अर्नाल्ट 188.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति करीब 2.7 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं टेस्ला और ट्विटर के CEO एलन मस्क की कुल संपत्ति में गिरावट आई है और वो 176.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। 

तीसरे नंबर पर भारत के अडानी का दबदबा : 
रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी अब भी काबिज हैं। अडानी की कुल संपत्ति 134.9 बिलियन डॉलर है। वहीं, उनसे नीचे चौथे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी संपत्ति 115.7 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे हैं। बफे की कुल नेटवर्थ 108.3 बिलियन डॉलर है। 

जानें टॉप-10 में कहां हैं मुकेश अंबानी?
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम भी है। अंबानी 92.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। इसके बाद गूगल के लैरी पेज 83 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें नंबर पर, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के CEO स्टीव बॉल्मर 82.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर काबिज हैं। 

ये हैं दुनिया के टॉप-10 अमीर : 

नामनेटवर्थ (अरब डॉलर)कंपनी
बर्नार्ड अनॉर्ल्ट$188.6 LVMH, फ्रांस
एलन मस्क$176.8टेस्ला, SpaceX, अमेरिका
गौतम अडानी$134.9इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमोडिटी, भारत
जेफ बेजोस$115.7अमेजॉन, अमेरिका
वॉरेन बफे$108.3बर्कशायर हैथवे, अमेरिका
बिल गेट्स$106.9माइक्रोसॉफ्ट 
लैरी एलिसन $102.9ऑरेकल, अमेरिका
मुकेश अंबानी$92.3रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत
लैरी पेज$83.0गूगल, अमेरिका
स्टीव बॉल्मर$82.8Ex-CEO, माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिका

कौन हैं Bernard Arnault?
फ्रांस के मशहूर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट का जन्म 5 मार्च, 1949 को हुआ था। 73 साल के बर्नार्ड को बिजनेस अपने पिता से विरासत में मिला। 1971 में बर्नार्ड ने अपने पिता की कंस्ट्रक्शन फर्म Ferret-Savinel में काम करना शुरू किया था। बर्नार्ड अनॉर्ल्ट लग्जरी पर्स बनाने वाली कंपनी लुइस वुइटन (Louis Vuitton) की पैरेंट कंपनी LVMH के मालिक हैं। 

ये भी देखें : 
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बनने से चंद कदम दूर हैं गौतम अडानी, जानें किस नंबर पर हैं मुकेश अंबानी

अंबानी से इतने लाख करोड़ ज्यादा है गौतम अडाणी की संपत्ति, जानें हर दिन कमाते हैं देश के सबसे अमीर शख्स