- Home
- Business
- Budget 2026: बच्चों पर बोझ नहीं बनेगा मां-बाप का इलाज? बजट में बड़ा गिफ्ट दे सकती है मोदी सरकार
Budget 2026: बच्चों पर बोझ नहीं बनेगा मां-बाप का इलाज? बजट में बड़ा गिफ्ट दे सकती है मोदी सरकार
Budget 2026 Health Relief: 1 फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी, तो मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती हैं। मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा सकती है, जिससे बुजुर्गों का लाखों का इलाज मुफ्त हो सकेगा।पढ़िए रिपोर्ट

अब बुजुर्गों का इलाज बच्चों के लिए बोझ नहीं बनेगा
अभी तक आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग कवर होते हैं, लेकिन बजट 2026 में अगर नए बदलाव किए गए, तो इस उम्र सीमा को घटाकर 60 साल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि करोड़ों और बुजुर्ग अब योजना में शामिल हो सकेंगे।
5 लाख तक फ्री इलाज की लिमिट बढ़ सकती है
इस बदलाव के साथ सालाना 5 लाख रुपए की लिमिट को बढ़ाने की भी उम्मीद है। इसका फायदा गंभीर बीमारी वाले मरीजों को होगा, क्योंकि कैंसर, हार्ट सर्जरी जैसी महंगी बीमारियों का खर्च सरकार कवर कर सकती है। इससे परिवारों को बड़े ऑपरेशन के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी।
सरकार बुजुर्गों को इलाज में बड़ी राहत क्यों दे सकती है?
आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों में से 82% के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस ही नहीं है। 70 साल की उम्र वाले बुजुर्ग अभी भी कवर हैं, लेकिन 60 से 70 साल के बीच के बुजुर्गों के लिए इलाज काफी मुश्किल वाला है। अगर बजट में ये बदलाव आए, तो सरकार इन्हें बड़ी राहत दे सकती है।
आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ने का फायदा क्या होगा?
- इलाज का दायरा बढ़ने से करोड़ों नए परिवार योजना में शामिल होंगे।
- बड़ी और स्पेशलिस्ट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
- परिवारों को महंगे ऑपरेशन के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
- मरीज और परिवार दोनों पर आर्थिक दबाव कम होगा।
कौन-कौन इसके लिए पात्र होगा?
आपके घर के बुजुर्ग इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाकर 'Am I Eligible' पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं कि आपके घर के बुजुर्ग इस योजना में कवर होंगे या नहीं।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

