Budget 2026 Tax Update: इस बार बजट में सैलरी वालों को बड़ी राहत मिल सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने से 13 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो मिडिल क्लास की सैलरी पर टैक्स का बोझ कम होगा और हर महीने ज्यादा पैसा हाथ में बचेगा।
Budget 2026 Tax Free Income: अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने सैलरी से टैक्स कटता देखकर परेशान हो जाते हैं, तो इस बार का बजट आपके लिए बड़ी राहत ला सकता है। खबर है कि 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स को लेकर ऐसा ऐलान कर सकती हैं, जिससे 13 लाख रुपए तक की कमाई पूरी तरह टैक्स फ्री हो सकती है। अब सवाल ये है कि ये मुमकिन कैसे होगा? आपकी जेब में कितना ज्यादा पैसा बचेगा और किसे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा? आइए सबकुछ आसान भाषा में समझते हैं...
बजट 2026 में क्या बदल सकता है?
अभी नई टैक्स रिजीम में सैलरीड लोगों को 75,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है, लेकिन बजट 2026 में इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो टैक्स फ्री इनकम 12.75 लाख रुपए से बढ़कर बजट के बाद 13 लाख रुपए पहुंच जाएगी। यानी आपकी सैलरी बढ़े या न बढ़े, टैक्स का बोझ अपने आप हल्का हो सकता है।
इनकम टैक्स पर बचत की पूरी कैलकुलेशन समझिए
मान लीजिए आपकी सालाना सैलरी 13 लाख रुपए है। अभी स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपए है। टैक्सेबल इनकम बचती है, फिर टैक्स का हिसाब लगता है। बजट 2026 के बाद स्टैंडर्ड डिडक्शन 1 लाख रुपए हो सकता है। इससे टैक्सेबल इनकम शून्य के करीब पहुंच जाएगी। मतलब पूरी 13 लाख की कमाई टैक्स फ्री हो सकती है।
सरकार ऐसा क्यों कर सकती है?
इसके पीछे सरकार की सीधी सोच है कि लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा आए। उद्योग संगठन CII का कहना है कि अगर लोगों की जेब में ज्यादा पैसा होगा, तो वे ज्यादा खर्च करेंगे। जब लोग शॉपिंग करेंगे, सर्विस लेंगे और निवेश करेंगे, तो सीधा फायदा देश की इकोनॉमी को होगा। सरकार चाहती है कि लोग पुरानी टैक्स सिस्टम छोड़कर नई टैक्स रिजीम अपनाएं। इसके लिए नई रिजीम को ज्यादा फायदेमंद बनाना जरूरी है।
मिडिल क्लास को कितना फायदा?
अगर ये ऐलान होता है तो हर महीने 2-4 हजार रुपए तक ज्यादा बच सकते हैं। इससे सालभर में अच्छी-खासी रकम हाथ में आएगी। वही पैसा आप घर के खर्च, बच्चों की पढ़ाई, सेविंग या निवेश में लगा सकते हैं। यानी सैलरी वही, लेकिन हाथ में आने वाला पैसा ज्यादा होगा।
टैक्स फ्री इनकम को लेकर ध्यान रखने वाली बात
अभी ये संभावित ऐलान है। फाइनल फैसला 1 फरवरी के बजट भाषण में होगा। नियम और शर्तें बदल भी सकती हैं, इसलिए पूरी जानकारी बजट के बाद ही साफ होगी। अगर आप सैलरीड हैं, तो बजट 2026 में टैक्स से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखें। बजट के बाद अपनी टैक्स प्लानिंग दोबारा से शुरू कर सकते हैं।


