सार

Gold And Silver Price Today : नवंबर के महीने में सोने के दाम (Gold Price Today) प्रति दस ग्राम करीब 1800 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि चांदी के दाम (Gold Price Today) में करीब 2500 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी के दाम में फेस्टिव के असर के साथ महंगाई असर भी साफ देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में तेजी देखने को मिल रही है। अगर बात नवंबर के महीने की करें तो 100 ग्राम सोने पर निवेशकों (Gold Investors) को करीब 18000 रुपए  का मुनाफा हो चुका है। जबकि 10 किलो चांदी पर 25000 रुपए का फायदा हो चुका है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि आज चांदी 67 हजार रुपए के करीब पहुंच गई है, जबकि सोने का भाव (Gold Price Today) 49500 रुपए प्रति दस ग्राम के काफी नजदीक आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने और चांदी के दाम किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।

आज सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोने के भाव की बात करें तो कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49500 रुपए प्रति दस ग्राम के काफी नजदीक आ गया है। आंकड़ों की मानें तो सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर सोने का भाव 101 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 49399 रुपए पर था, जबकि आज सोना 49340 रुपए पर ओपन हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 49422 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर आ गया था। आपको बता देे कि एक दिन पहले सोने के दाम 49298 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे।

चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 67 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई। आंकड़ों की बात करें तो वायदा बाजार में सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर चांदी के दाम 375 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 66938 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान आज चांदी 66990 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ उच्च स्तर पर आ गई थी। इससे पहले चांदी आज 66800 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ खुली थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 66563 रुपपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ेंः- Post Office Scheme : रोज 95 निवेश पर मिलेंगे 14 लाख रुपए, जानिए कितना करना होगा इंतजार

सोना और  चांदी दिया कितना मुनाफा
मुनाफे के लेवल पर नवंबर का महीना बुरा नहीं रहा है। पहले बात सोने की करें तो अभी तक सोने के दाम में 1787 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है। अगर किसी निवेशक के पास 100 ग्राम सोना है तो उसे अभी 17870 रुपए का मुनाफा हो चुका है। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो नवंबर के महीने में प्रति किलोग्राम 2456  रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। अगर किसी के पास दस किलो चांदी है तो उसे 24560 रुपए का फायदा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- SBI Pensioners कैसे वीडियो कॉल से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, जानिए यहां