Credit Card Apply किया है? 5 मिनट में चेक करें स्टेटस, सिंपल है प्रॉसेस
Credit Card Application Status: आजकल क्रेडिट कार्ड लेना काफी आसान हो गया है। ज्यादातर बैंक इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देते हैं, लेकिन अप्लाई करने बाद सवाल होता है 'मेरा क्रेडिट कार्ड कहां तक पहुंचा?' जानिए स्टेटस चेक करने का तरीका
15

Image Credit : Getty
SBI Credit Card Application Status कैसे चेक करें?
- SBI कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।
- 'अप्लाई' सेक्शन में जाएं।
- 'ट्रैक योर एप्लिकेशन' पर क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर या रिफरेंस नंबर डालें।
- 'ट्रैक' पर क्लिक करते ही स्टेटस दिख जाएगा।
https://www.sbicard.com/en/eapply/track-credit-card-application.page इस लिंक पर क्लिक कर अपना स्टेटस सीधे भी चेक कर सकते हैं।
25
Image Credit : Gemini
HDFC Credit Card Application Status कैसे चेक करें?
- HDFC बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्टेटस देख सकते हैं।
- ऑनलाइन देखने के लिए लिंक https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/cc_track_revamp/index.aspx पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर, रेफरेंस नंबर या DOB डालें।
- सबमिट करते ही आवेदन की पूरी डिटेल दिख जाएगी।
- आप चाहें तो नजदीकी HDFC ब्रांच जाकर या कस्टमर केयर से भी पूछ सकते हैं।
35
Image Credit : Getty
ICICI Credit Card Status Online कैसे देखें?
- ICICI बैंक अपने कस्टमर को मोबाइल ऐप से स्टेटस देखने की सुविधा देता है।
- iMobile Pay ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलकर सर्विसेस में जाएं।
- फिर कार्ड सर्विसेस चुनें।
- ट्रैक एप्लिकेशन पर टैप करें।
- आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।
45
Image Credit : Axis Bank
Axis Bank Credit Card Status कैसे चेक करें?
- एक्सिस बैंक में भी ऑनलाइन स्टेटस चेक करना काफी आसान है।
- एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- 'अप्लाई' सेक्शन में ट्रैक क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन चुनें।
- इस लिंक https://application.axis.bank.in/cctracker/cctracker.aspx पर सीधे जाकर भी स्टेस चेक कर सकते हैं।
- एप्लिकेशन आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करते ही स्टेटस दिख जाएगा।
55
Image Credit : Asianet News
Yes Bank Credit Card Application Status कैसे देखें?
- यस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद SMS से एप्लिकेशन रिफरेंस नंबर भेजता है।
- स्टेटस चेक करने के लिए यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस पेज ओपन करें।
- एप्लिकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालें।
- स्क्रीन पर दिख जाएगा कि कार्ड अप्रूव्ड, पेंडिंग या रिजेक्टेड है।
- ऑफलाइन जानकारी के लिए कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।
Latest Videos
