क्रेडिट कार्ड बंद करना है? पहले ये 3 बातें जरूर जान लें, वरना नुकसान हो सकता है
Credit Card Close Impact: क्या आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने जा रहे हैं? सुनने में समझदारी वाला कदम लगता है। लेकिन,क्या आप जानते हैं, क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपका क्रेडिट प्रोफाइल प्रभावित हो सकता है और यह असर हमेशा अच्छा नहीं होता? जानिए क्यों

क्रेडिट कार्ड बंद करने से क्रेडिट स्कोर कैसे बदलता है?
क्रेडिट स्कोर सिर्फ पेमेंट हिस्ट्री पर नहीं, बल्कि आपके क्रेडिट व्यवहार पर भी निर्भर करता है। यह देखता है आपने कितने सालों तक क्रेडिट इस्तेमाल किया, कितना क्रेडिट इस्तेमाल हो रहा है और आप कितने जिम्मेदारी से क्रेडिट मैनेज करते हैं> जब आप कार्ड बंद करते हैं, तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का एक हिस्सा गायब हो जाता है। भले ही कार्ड इस्तेमाल में न हो, कुछ जरूरी रेशियो बदल जाते हैं, जिन्हें क्रेडिट ब्यूरो ट्रैक करता है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन पर सबसे बड़ा असर
क्रेडिट यूटिलाइजेशन यानी आपके उपलब्ध क्रेडिट का कितना हिस्सा आप इस्तेमाल कर रहे हैं, यह स्कोर के लिए बहुत जरूरी है। जैसे- आपके पास दो कार्ड हैं। एक की लिमिट 2 लाख और दूसरे की लिमिट 3 लाख है। यानी कुल लिमिट 5 लाख रुपए , बकाया 1 लाख रुपए और यूटिलाइजेशन 20% है। अगर आप 2 लाख रुपए लिमिट वाला कार्ड बंद कर दें, तो उपलब्ध क्रेडिट कम हो जाएगा और यूटिलाइजेशन बढ़ जाएगा। यूटिलाइजेशन बढ़ने से आपका स्कोर गिर सकता है, भले ही खर्च वही हो।
पुराना क्रेडिट कार्ड क्यों जरूरी होता है?
पुराना कार्ड यह दिखाता है कि आपने लंबी अवधि तक क्रेडिट संभाला है। सबसे पुराना कार्ड बंद करने से एवरेज क्रेडिट ऐज कम हो जाता है, यानी आपका प्रोफ़ाइल नया और कम भरोसेमंद लग सकता है। पेमेंट हिस्ट्री सुरक्षित रहती है। अच्छी बात ये है कि कार्ड बंद करने से आपके पुराने पेमेंट रिकॉर्ड्स मिटते नहीं हैं। टाइम पर किए गए पेमेंट और मिस्ड पेमेंट दोनों ही रिपोर्ट पर रहेंगे। सिर्फ फ्यूचर की एक्टिविटीज बंद होती है।
क्रेडिट कार्ड कब बंद करना सही होता है?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ कंडीशन में कार्ड बंद करना सही होता है। हाई एनुअल फीस वाले कार्ड, जो वैल्यू नहीं देते, जिन्हें संभालना मुश्किल हो रहा हो। ऐसे मामलों में छोटा-सा स्कोर डिप छोड़कर, मेंटल और फाइनेंशियल डिसिप्लिन ज्यादा जरूरी हो सकता है। कार्ड यूज करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि ज्यादातर निगेटिव असर शॉर्ट टर्म पर ही होता है। सही क्रेडिट बिहैवियर से स्कोर जल्दी वापस आ सकता है। समय पर पेमेंट, कम बैलेंस और न्यूनतम नई क्रेडिट रिक्वेस्ट से स्कोर सुधर जाता है।
क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले क्या करें?
- एक्सपर्ट्स के अनुसार, कार्ड बंद करने से पहले बाकी कार्ड्स के बकाया चुका दें, ताकि यूटिलाइजेशन कम रहे।
- सबसे पुराना कार्ड बंद न करें।
- कम लिमिट वाले पुराने कार्ड को खुला रखें, ताकि क्रेडिट हिस्ट्री लंबी रहे।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

