प्राडा के नए परफ्यूम में क्लासिक भारतीय चाय की खुशबू, जानें 1 बॉटल की कीमत
इटैलियन लग्जरी फैशन हाउस प्राडा भारतीय संस्कृति से खास प्रभावित लगता है। क्लासिक कोल्हापुरी चप्पलें बेचने पर विवाद खड़ा होने के बाद अब इस ब्रांड ने एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है, जिसमें क्लासिक भारतीय चाय की खुशबू है।

Infusion de Santal Chai नाम का यह परफ्यूम पहले से ही विदेशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परफ्यूम का रिव्यू किया है और उसकी जमकर तारीफ की है।
Prada ने अपने नए परफ्यूम 'इन्फ्यूजन डे सैंटल चाय'में भारत की मसालेदार चाय की खुशबू रखी है। इस परफ्यूम को लेडीज और जेंट्स दोनों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें चाय के नोट्स के साथ चंदन, खट्टे फलों, इलायची और कस्तूरी की भी सुगंध आती है।
फैशन हाउस Prada की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Infusion de Santal Chai नाम का यह परफ्यूम प्राडा की सिग्नेचर बॉटल में आता है। यह पहले से ही विदेशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इन्फ्यूजन डे सैंटल चाय परफ्यूम के 10 ml की कीमत $37 (₹3330) और 100 ml बोतल की $190 (₹17,103) है। परफ्यूम का 10 ml का छोटा वर्जन प्राडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही बिक चुका है। यह नया परफ्यूम ऐसे समय में आया है जब कुछ महीने पहले ब्रांड ने कोल्हापुरी सैंडल लॉन्च की थी।
प्राडा का इन्फ्यूजन डे सैंटल चाय परफ्यूम धीरे-धीरे सोशल मीडिया के जरिये पॉपुलर हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे ब्रांड भारतीय संस्कृति को ग्लोबल लेवल पर ले जा रहे हैं। Dietsabya नाम के इंस्टा अकाउंट पर अब तक प्राडा के इस लेटेस्ट परफ्यूम को लेकर मिले-जुले रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने कहा, एक बड़ा इंटरनेशनल ब्रांड हमारी देसी चाय को एक खास तरह से ग्लोबली रिकग्नाइज कर रहा है।

