- Home
- News
- Budget 2026 Expectations : मोदी सरकार के बजट से ये खास उम्मीद कर रहे UP के युवा-महिला और किसान
Budget 2026 Expectations : मोदी सरकार के बजट से ये खास उम्मीद कर रहे UP के युवा-महिला और किसान
Budget 2026 Expectations : केंद्रीय बजट 2026 से देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी को काफी उम्मीदे हैं। किसान से लेकर युवा और महिलाओं की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। क्योंकि वह केंद्र से बड़ी घोषणाओं की आस लगाए बैठे हैं।

संडे को आ रहा केंद्रीय बजट 2026
1 फरवरी रविवार को केंद्रीय बजट 2026 आएगा, जिसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इस बजट से उत्तर प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं। यूपी की महिलाओं, किसानों और छात्रों के साथ साथ राज्य सरकार की निगाहें एक बार फिर फाइनेंस मिनिस्टर के रेड सूटकेस पर टिकी हैं, जिसमें यूपी को लेकर बड़ा पिटारा हो सकता है। क्योंकि देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते यूपी की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, रोज़गार और सामाजिक संतुलन से जुड़ी अपेक्षाएं इस बजट से कहीं अधिक हैं।
यह बजट 2047 तक विकसित भारत के विज़न को लेकर होगा पेश
उत्तर प्रदेश को उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2026 में एक तरफ युवाओं को रोजगार मिलेंगे। वहीं महंगाई कम होगी जिससे आम आदमी को सुकून मिलेगा। वहीं जानकारों का कहना है कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत के विज़न को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास पर सब्सिडी की राहत मिल सकती है।
1. यूपी के किसानों को बजट 2026 से क्या उम्मीदें
उत्तर प्रदेश के किसानो को सेंट्रल के इस बजट से ज्यादा उम्मीदें हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार कृषि यंत्रों को जीएसटी से फ्री करे, फसलों का मूल्य डबल होना चाहिए, फसलों पर मिलने वाला बीमा भी बढ़े। इसके अलावा पीएम सम्मान निधि की किश्त भी बढ़कर डबल हो।
2. महिलाओं को मोदी सरकार से उम्मीदें
यूपी की महिलाओं की मांग है कि इस आम बजट में किचिन का ख्याल रखा जाए। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती होनी चाहिए। साथ ही महिलाओं को रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर पैदा हो। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए भी सरकार कोई कानून बनाए।
3. यूपी के युवा और छात्रों को आम बजट से आस
देश का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ यूपी में सबसे ज्यादा छात्र और बेरोजगार छात्र हैं। जिनको उम्मीद है कि सरकार यूपी में रोजगार को लेकर कोई बड़ा ऐलान करे। ऐसे बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट लेकर आए जिससे जॉब मिले। इसके अलावा छात्रों को उम्मीद है कि केंद्र शिक्षा का बजट बढ़ाए और उच्च शिक्षा एकदम फ्री होनी चाहिए।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

