बेटे अग्निवेश की मौत के बाद अनिल अग्रवाल का बड़ा फैसला, समाज के लिए किया एक बड़ा ऐलान
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अमेरिका में बेटे अग्निवेश की मौत के बाद अपनी 75% से ज्यादा संपत्ति समाज को दान करने का ऐलान किया है। बता दें कि 49 साल के अग्निवेश का न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया।

बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने अपने दिवंगत बेटे अग्निवेश के आत्मनिर्भर भारत के विजन को बताते हुए उन्हें याद किया। X पर अपनी पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन मूल्यों का जिक्र किया जिसे वे अपने बेटे के साथ शेयर करते थे।
अनिल अग्रवाल ने लिखा, “हमने यह सुनिश्चित करने का सपना देखा था कि कोई बच्चा भूखा न सोए, किसी बच्चे को शिक्षा से वंचित न किया जाए, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो और हर युवा भारतीय के पास सार्थक काम हो। मैंने अग्नि से वादा किया था कि हम जो कमाते हैं, उसका 75% से ज्यादा हिस्सा समाज को वापस देंगे। आज, मैं उस वादे को दोहराते हुए और भी सादा जीवन जीने का संकल्प लेता हूं।”
अनिल अग्रवाल ने लिखा, अग्निवेश को आत्मनिर्भर भारत बनाने में गहरा विश्वास था। वह अक्सर कहते थे, 'पापा, एक देश के तौर पर हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं है। फिर हम कभी पीछे क्यों रहें?' बता दें कि अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे के बाद अग्निवेश को गंभीर चोटें आईं थीं। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इलाज के दौरान अग्निवेश को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
बेटे के निधन से दुखी अनिल अग्रवाल ने कहा, आज मेरी जिंदगी का सबसे दुखद दिन है। मेरा प्यारा बेटा, अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ था, जिंदगी और सपनों से भरा हुआ था। अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद, वह रिकवर हो रहा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था और नियति ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया।
बता दें कि अग्निवेश की शादी पश्चिम बंगाल के जाने-माने कारोबारी और श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगुर की बेटी पूजा बांगुर से हुई है। पूजा के दादा वेणुगोपाल बांगुर देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल रहे हैं।

