IRCTC Tour Package: राजस्थान की अनदेखी खूबसूरती देखने का मौका, 6 दिन का शानदार टूर
IRCTC Rajasthan Tour: अगर आप राजस्थान की रॉयल विरासत, रेगिस्तान की रेत, किलों की शान और रंगीन संस्कृति को एक ही ट्रिप में देखना चाहते हैं, तो IRCTC Tourism का जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। जानिए पैकेज की डिटेल्स..

IRCTC का राजस्थान टूर पैकेज
पैकेज कोड: NJH075
ड्यूरेशन: 5 नाइट और 6 दिन
रूट: जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर
डिपार्चर: जयपुर
जर्नी डेट: 21 जनवरी 2026 (डेली अवेलेबल)
उपलब्ध सीटें: 20 प्रतिदिन
शुरुआती कीमत: ₹17,900 रुपए प्रति व्यक्ति
IRCTC के पैकेज में कहां-कहां घूमने को मिलेगा?
पहला दिन 1: जयपुर
स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट से पिकअप। हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस का दर्शन। रात जयपुर में होटल स्टे।
दूसरा दिन: जयपुर
जल महल, नाहरगढ़ किला और आमेर किला घूमने के बाद रात में जयपुर स्टे करना है।
तीसरा दिन: जयपुर से जोधपुर
सुबह नाश्ते के बाद जोधपुर रवाना। मेहरानगढ़ किले का भ्रमण। रात में जोधपुर में रुकना है।
चौथा दिन: जोधपुर से जैसलमेर
उमैद भवन म्यूजियम देखने के बाद जैसलमेर के लिए निकलना है। फिर शाम को सम सैंड ड्यून्स का एक्सपीरिएंस करने को मिलेगा। रात में जैसलमेर में रुकना है।
पांचवा दिन: जैसलमेर से बीकानेर
जैसलमेर किला, पटवों की हवेली और वॉर म्यूजियम, फिर बीकानेर रवाना और रात में बीकानेर में ही ठहरना है।
छठां दिन: बीकानेर से जयपुर
जूनागढ़ किला, कैमल ब्रीडिंग फार्म और देशनोक मंदिर दर्शन के लिए जाना है। इसके बाद जयपुर ड्रॉप रहेगा।
IRCTC Package: होटल और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था
IRCTC इस ट्रिप में स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी में होटल उपलब्ध करा रही है। होटल उपलब्धता के अनुसार समान कैटेगरी दी जा सकती है। AC कैब, टेम्पो ट्रैवलर ग्रुप साइज के अनुसार होगा। पिकअप और ड्रॉप सुविधा है। इसके अलावा 5 ब्रेकफास्ट शामिल, टोल, पार्किंग और टैक्स पैकेज में शामिल है।
IRCTC पैकेज में क्या शामिल नहीं है?
- ट्रेन या फ्लाइट टिकट
- लंच और डिनर
- एंट्री टिकट और गाइड चार्ज
- पर्सनल खर्च जैसे शॉपिंग, पानी, लॉन्ड्री
IRCTC पैकेज प्राइस
- एटिओस या डिजायर में 4 लोगों के लिए ₹17,900 से शुरू
- इनोवा या जाइलो में 5-6 लोगों के लिए और ज्यादा किफायती पड़ सकता है।
- 8 से 10 लोगों के ग्रुप के लिए टैंपो ट्रेवलर बेस्ट है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। टूर प्लान, पैकेज डिटेल्स और रेट्स बदल सकती हैं। टूर पैकेज से जुड़े सभी अंतिम फैसले लेने से पहले आधिकारिक सोर्स और irctctourism.com वेबसाइट से जरूर चेक करें।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

