₹15 से सस्ते 5 स्टॉक्स असली गेमचेंजर, 5 साल में दिया 900% तक रिटर्न
High Return Penny Stocks: सुनने में सपना लगता है, लेकिन जो स्टॉक्स कभी जेब में पड़े सिक्कों जितने सस्ते थे, वही दमदार रिटर्न दे रहे हैं। 5 सुपरस्टॉक्स जिनकी कीमत 1-15 रुपए तक है, उन्होंने 5 साल में 900% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। देखें लिस्ट…

1. Madhav Infra Projects Share
माधव इंफ्रा के शेयर में भी सोमवार को तेजी आई है। अभी शेयर 15.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हाल में इसमें 10% तक की तेजी आई है। पिछले 5 सालों में इसका रिटर्न 195% का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए है।
2. Khoobsurat Share
खूबसूरत लिमिटेड का स्टॉक भी जबरदस्त तेजी में दिख रहा है। सोमवार, 19 मई की सुबह 11 बजे तक इसमें 4.92% की तेजी आई है और यह 0.64 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 दिनों में इसकी कीमत करीब 20% बढ़ी है। 5 साल में इसका रिटर्न 310% से ज्यादा का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 29 करोड़ रुपए है।
3. Biogen Pharmachem Industries Share
Biogen का शेयर सोमवार को 0.97 रुपए पर है। सुबह 11 बजे तक इसमें 3.19% की तेजी आई है। पिछले 5 दिनों में करीब 10% तक बढ़ चुका है। एक साल में गिरावट के बावजूद 5 सालों में इसका रिटर्न 394% का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 61 करोड़ रुपए है।
4. Indian Infotech and Software Share
इंडियन इंफोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी आई है। सोमवार, 19 मई को शेयर 1.09 रुपए पर है। पिछले 5 दिनों में 15% तक उछला है। हालांकि, 5 साल में इसका रिटर्न 540% से ज्यादा का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 138 करोड़ रुपए है।
5. NCL Research and Financial Services Share
यह स्टॉक अभी 0.63 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सोमवार, 19 मई की सुबह 11 बजे तक 1.61% उछला है। लॉन्ग टर्म में शेयर 934% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इसका मार्केट कैप करीब 66 करोड़ रुपए है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

