Market Crash के बीच भी Profit का Signal दे रहे हैं ये 5 PSU Stocks!
5 Jackpot PSU Stocks: ट्रंप के टैरिफ टेरर के बाद 7 अप्रैल को शेयर बाजार धड़ाम हो गया है, निवेशकों के चेहरे लटके हैं, लेकिन इसी गिरावट में कुछ ऐसे PSU स्टॉक्स हैं जो चुपचाप आपको मालामाल बना सकते हैं। इनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं। देखें लिस्ट…

1. HAL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,000 रुपए दिया है। 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक शेयर 6.36% गिरकर 3,969.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 5,675 रुपए और लो लेवल 3,045.95 रुपए है।
2. GAIL Share Price Target
ICICI Securities ने गेल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 245 रुपए दिया है। सोमवार, 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक शेयर 5.71% गिरकर 166.52 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 246.35 रुपए और लो लेवल 150.60 रुपए है।
3. Power Grid Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पावर ग्रिड के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 350 रुपए दिया है। 7 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक शेयर 1.28% लुढ़कर 290.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 366.20 रुपए और लो लेवल 247.50 रुपए है।
4. IREDA Share Price Target
ब्रोकरेज जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इरेडा के शेयर को खरीदने की सलाह दिया है। इसका टारगेट प्राइस 196 रुपए दिया है। 7 अप्रैल को शेयर सुबह 11 बजे तक 5.72% गिरकर 147.50 पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 310 रुपए और लो 137 रुपए है।
5. NHPC Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म NHPC शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 89.5 रुपए दिया है। 7 अप्रैल को शेयर सुबह 11 बजे तक 1.38% गिरकर 81.89 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

