सार

अडानी पोर्ट्स का मुनाफा उम्मीद से कम रहा, जिसके बाद शेयरों में बिकवाली देखी गई। तीसरी तिमाही में कंपनी को 2520 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही से 14% ज्यादा है।

Adani Ports Quarter Results 2025 : गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के दौरान कंपनी को 2520 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इसमें करीब 14% का इजाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी ने 2208 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

उम्मीद से काफी कम रहे नतीजे

अडानी पोर्ट्स के तिमाही उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। कंपनी के लिए सालाना आधार पर 17.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2589.4 करोड़ रुपये के प्रॉफिट अनुमान लगाया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कि पिछली दो तिमाहियों में दर्ज की गई वृद्धि (क्रमशः 10 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत) से कम थी। साथ ही पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज की गई 44 प्रतिशत वृद्धि से काफी नीचे थी।

कंपनी के रेवेन्यू में 15% की बढ़ोतरी

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% बढ़कर 7964 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की तीसरी तिमाही के दौरान ये 6920 करोड़ रुपए रहा था। इसके साथ ही EBIDTA मार्जिन दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 4802 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 4185 करोड़ रुपये था।

Union Budget 2025 Preparation: पर्दे के पीछे कौन, जो तैयार करते हैं देश का बजट

प्रॉफिट के बाद भी शेयरों में हुई जमकर बिकवाली

अडानी पोर्ट्स के मुनाफे के बाद भी इसके शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। गुरुवार 30 जनवरी को स्टॉक 1.81% की गिरावट के बाद 1077.05 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 1010 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली। बता दें कि Adani Ports के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, जिसके चलते शेयर में गिरावट देखने को मिली। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 232,657 करोड़ रुपए है।

महीनेभर में करीब 12% टूट चुका है अडानी पोर्ट्स का शेयर

अडानी पोर्ट्स के शेयर में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले एक महीने के दौरान ही स्टॉक 11.86% टूट चुका है। वहीं, छह महीने में शेयर 30% जबकि एक साल में 9.50% तक गिरा है। बता दें कि अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट्स ऑपरेटर कंपनी है, जिसके पास देशभर में 13 पोर्ट्स और टर्मिनल हैं।

ये भी देखें : 

लुट गए निवेशक! Budget से पहले बुरी तरह बिखरा अडानी का ये Stock

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह