सार

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर मूवी आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो चुकी है। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया। अब AI ने इन तीनों के लुक की तस्वीरें जारी की हैं। 

Prabhas-Kriti Look in Adipurush: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर मूवी आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो चुकी है। फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल निभाया है। हालांकि, इस फिल्म में इन तीनों के ही लुक को लेकर लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर चुके हैं। इसी बीच, अब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताया है कि फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान का लुक कैसा होना चाहिए था।

लोगों ने किया डायरेक्टर ओम राउत को ट्रोल
दरअसल, Moviepedia ने इंस्टाग्राम पर AI की मदद से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के लुक को इमेजिन किया गया है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों ने लुक की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कहा- AI वाला लुक तो गजब का है। वहीं एक और यूजर ने कहा- ये लुक तो 600 करोड़ में बनी फिल्म के लुक से कहीं ज्यादा बेहतर है। एक अन्य यूजर ने तो फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को ही निशाने पर लेते हुए लिखा- इन्हें AI के जरिए तीनों के लुक की फोटो पहले निकलवानी चाहिए थी।

फर्स्ट डे 40-50 करोड़ कमा सकती है Adipurush

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के पहले दिन 40-50 करोड़ रुपए कमा सकती है। फिल्म के वीकेंड शो की पहले ही 4.7 लाख टिकट बिक चुकी हैं। हालांकि, फिल्म के VFX को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर वीएफएक्स पर और ध्यान दिया होता तो बेहतर फिल्म बन सकती थी।

रामायण पर बेस्ड है 'आदिपुरुष'

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में लक्ष्मण का रोल सनी सिंह, बजरंग का देवनाग दत्त ने निभाया है। यह फिल्म संस्कृत के महाकाव्य 'रामायण' पर बेस्ड है। फिल्म को भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है।

(फोटो क्रेडिट : Moviepedia)

ये भी देखें : 

गरीब होते तो कैसे दिखते दुनिया के सबसे रईस लोग