सार

बिड़ला ग्रुप ने शुक्रवार यानी 26 जुलाई को इंद्रीय नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल ब्रांड की शुरुआत की है। ऐसे में इंद्रीय टाटा ग्रुप के तनिष्क, रिलायंस ज्वेल्स, कल्याण ज्वेलर्स सहित दूसरे ब्रांड को टक्कर दे सकता है।

बिजनेस डेस्क. भारतीय बाजार में ज्वेलरी मार्केट में पहले से ही प्रतिस्पर्धा है। पहले से ही टाटा और अंबानी का इस बिजनेस में दबदबा है। अब बिरला ग्रुप भी ज्वेलरी मार्केट में हाथ आजमाने जा रहा हैं। दरअसल, बिड़ला ग्रुप ने शुक्रवार को इंद्रीय नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल ब्रांड की शुरुआत की है। ऐसे में इस उद्योग में जमे दिग्गज घरानों को टक्कर देने के लिए बिड़ला ग्रुप मैदान में हैं।

बिड़ला ग्रुप के ब्रांड का नाम होगा इंद्रीय

बिड़ला ग्रुप ने शुक्रवार यानी 26 जुलाई को इंद्रीय नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल ब्रांड की शुरुआत की है। अब यह दिग्गज ग्रुप के टेलीकॉम से शर्ट-पैंट तक के बिजनेस में ज्वेलरी का नाम भी शामिल हो गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप में सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक से लेकर टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया का नाम शामिल हैं। इसके अलावा इस ग्रुप वित्तीय सर्विसेज और फैशन जैसे बिजनेस में भी बेहतर स्थिति में है।

बिड़ला ग्रुप करेगा 5 हजार करोड़ का निवेश

बिड़ला ग्रुप ने ज्वेलरी बिजनेस के लिए नई फर्म बनाई है, जिसे नोवेल जेवेल्स नाम दिया है। इसके लिए इस बिजनेस घराने ने 5 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने का प्लान बना रही है। आपको बता दें कि इंडियन ज्वेलरी इंडस्ट्री का मार्केट साइज 6.7 लाख करोड़ रुपए का है।

ग्रुप चेयरमैन बोले- टॉप 3 में आना लक्ष्य

बिड़ला ग्रुप का चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि इस ब्रांड को अगले पांच साल में टॉप-3 ज्वेलरी ब्रांड बनाने का लक्ष्य है। इस बिजनेस ग्रुप का 20% रेवेन्यू कंज्यूमर बिजनेस से आ रहा है। अब ग्रुप के चेयरमैन का कहना है कि 25% से ज्यादा होने की उम्मीद हैं।

अब इन ब्रांड्स को मिलेगी टक्कर

भारतीय ज्वेलरी मार्केट में ज्यादातर ग्राहक ट्रेडिशनल सर्राफा दुकानों से खरीदारी करना पसंद करते हैं। लेकिन अब ग्राहक ब्रांड की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में बिड़ला ग्रुप का इंद्रीय उन ब्रांड्स को सीधी टक्कर दे सकता है। इनमें टाटा ग्रुप का तनिष्क, रिलायंस ज्वेल्स, कल्याण ज्वेलर्स सहित दूसरे ब्रांड शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें…

EPFO Pension : प्राइवेट नौकरी से रिटायरमेंट बाद भी मिलता है पेंशन, जानें कितना

Bank Holiday in August 2024 : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट