Anand Rathi IPO GMP : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह फ्रेश इश्यू ₹550 करोड़ का है, जिसमें कोई OFS शामिल नहीं है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत निवेशकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।

Anand Rathi IPO Day 1: फेस्टिव सीजन से पहले शेयर बाजार में एक और बड़ा मौका आया है। आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज यूनिट आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड (Anand Rathi Share and Stock Brokers Ltd) का आईपीओ आज, 23 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। यह पब्लिक इश्यू 25 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। अगर आप भी इसमें इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए हर डिटेल्स और पहले दिन ग्रे मार्केट का संकेत...

आनंद राठी आईपीओ प्राइस बैंड कितना है?

प्राइस बैंड: ₹393-₹414 प्रति शेयर

फेस वैल्यू: ₹5 प्रति शेयर

इश्यू साइज: ₹550 करोड़ (फ्रेश इश्यू, कोई OFS नहीं)

रकम का इस्तेमाल: जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी।

आनंद राठी IPO हाईलाइट्स

कंपनी की सर्विसेज: ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन

क्लाइंट बेस: रिटेल, HNIs, अल्ट्रा HNIs और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स

नेटवर्क: 54 शहरों में 90 ब्रांचेस और 290 शहरों में 1,125 अधिकृत एजेंट्स

FY25 में रेवेन्यू: ₹845.70 करोड़ (FY23 में ₹467.83 करोड़)

FY25 में प्रॉफिट: ₹103.61 करोड़ (FY23 में ₹37.75 करोड़)

दो साल में कंपनी का रेवेन्यू: सिर्फ दो साल में कंपनी ने रेवेन्यू में 34.45% CAGR और प्रॉफिट में 65.68% CAGR हासिल किया है।

आनंद राठी IPO रिजर्वेशन पैटर्न

QIBs: मैक्सिमम 50%

NIIs: मिनिमम 15%

रिटेल: मिनिमम 35%

आनंद राठी आईपीओ पर एंकर इन्वेस्टर्स का भरोसा

IPO खुलने से पहले ही आनंद राठी ने एंकर इन्वेस्टर्स से ₹229.5 करोड़ जुटाकर दमदार शुरुआत की है। HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ जैसे दिग्गज फंड फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस जैसे बड़े इंश्योरेंस प्लेयर्स ने इस इश्यू में भरोसा जताया है। इन नामी निवेशकों की एंट्री से रिटेल इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस और भी मजबूत हुआ है, जिससे बाजार में इस IPO को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

Anand Rathi IPO GMP कितना चल रहा है?

आनंद राठी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) आज ₹31 पर है। लिस्टिंग प्राइस का अनुमान ₹445 प्रति शेयर रखा गया है, जो करीब 7.49% प्रीमियम दिखाता है। पिछले 9 सेशंस में GMP ₹0 से ₹70 के बीच रहा है। मौजूदा ट्रेंड ये दिखाता है कि ग्रे मार्केट में प्रीमियम थोड़ा नरम हुआ है, लेकिन लिस्टिंग पर अच्छा गेन मिलने की उम्मीद अब भी बरकरार है।

Anand Rathi IPO Key Dates

इश्यू क्लोजिंग: 25 सितंबर 2025

बेसिस ऑफ अलॉटमेंट: 26 सितंबर 2025

रीफंड-क्रेडिट टू डिमैट: 29 सितंबर 2025

लिस्टिंग: 30 सितंबर 2025 (BSE और NSE पर)

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Anand Rathi IPO कब खुला और कब बंद होगा?

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का आईपीओ 23 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 25 सितंबर 2025 को बंद होगा। निवेशक इस दौरान ऑनलाइन या अपने डीमैट खाते के माध्यम से सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Anand Rathi IPO में निवेश के लिए कौन-कौन से रिटेल और संस्थागत हिस्से हैं?

QIB (Qualified Institutional Buyers): अधिकतम 50%

NII (Non-Institutional Investors): न्यूनतम 15%

Retail Investors: न्यूनतम 35%

Anand Rathi IPO से जुड़े ग्रे मार्केट संकेत और लिस्टिंग डेट क्या हैं?

ग्रे मार्केट में प्रीमियम संकेत निवेशकों की उत्सुकता को दिखाता है और लिस्टिंग डे पर शेयर की संभावित कीमत का अंदाजा देता है। आनंद राठी आईपीओ की लिस्टिंग 30 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है। इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। IPO, स्टॉक्स, बॉन्ड्स, कमोडिटी या अन्य वित्तीय प्रोडक्ट्स में निवेश करना जोखिम के साथ आता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- 5 बड़े स्टॉक्स पर ताजा अपडेट: अडानी, पेटीएम, इंडिगो का बुलिश ट्रैक, देखें टारगेट

इसे भी पढ़ें- Adani Power Share: अडानी पावर शेयरों में 80% गिरावट या मौका? जानें ब्रोकरेज सलाह