सार

वित्त वर्ष 24 में रिकॉर्ड बिक्री से देश की टॉप पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियां उत्साहित हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश की घोषणा की हैं। 

 

 

बिजनेस डेस्क : देश में बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां बड़ा दांव लगाने की तैयारी में हैं। करीब 1 लाख करोड़ रुपए निवेश का प्लान है। ऑटोमोबाइल कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी, जिसके लिए पहले से ही तैयार रहना होगा। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 में रिकॉर्ड बिक्री से देश की टॉप पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियां उत्साहित हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश की घोषणा की हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2023-2024 में देश में 42.30 लाख पैसेंजर वेहिकल्स की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी निवेश

आने वाले समय में वाहनों की डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW-एमजी मोटर इंडिया जैसी कार बनाने वाली कंपनियों के निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डिमांड को पूरा करने के लिए इंटरनल कंबशन इंजन वाहनों (ICEV)की कैपसिटी बढ़ाने के लिए आवंटित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट और तकनीकी ग्रोथ के लिए भी बड़ी राशि दी जाएगी।

कौन सी कंपनी कितना करेगी निवेश

1. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

टॉप कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इस दशक के मध्य तक 50% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर काम कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनी कंट्रोल को बताया कि चालू वित्त वर्ष में नए प्रोडक्ट लॉन्च और कैपसिटी बढ़ाने समेत अलग-अलग चीजों पर 10,000 करोड़ के निवेश का प्लान है।

2. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL)

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक की सबसे सेल की है। कंपनी ने आने वाले समय में 13,180 करोड़ रुपए खर्च की इच्छा जताई है। इसमें करीब 6,180 करोड़ रुपए चेन्नई, तमिलनाडु में ग्रीनफील्ड सुविधा निर्माण और 6,000-7,000 करोड़ महाराष्ट्र के तालेगांव सुविधा में प्रोडक्ट लाइन के ओवरहालिंग के लिए निवेश होंगे।

3. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

घरेलू ऑटो प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटोमोटिव डिवीजन में प्रोडक्श ग्रोथ, कैपसिटी बढ़ाने और तकनीकि के लिए वित्त वर्ष 2025-27 तक 27,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है।

4. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स ने 2024-25 में प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के लिए 43,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। ब्रिटिश ब्रांच जगुआर लैंड रोवर (JLR) में करीब 35,000 करोड़ के निवेश की उम्मीद है।

5. JSW MG

JSW MG मोटर ने हाल ही में प्रोडक्शन कैपसिटी बढ़ाने और सितंबर से हर 3-6 महीने में एक नई कार लॉन्च करने के लिए 5,000 करोड़ के निवेश का प्लान बनाया है। चीन के SAIC और भारतीय ग्रुप JSW के पार्टनरशिप में चल रही कंपनी नए ऊर्जा वाहन सेगमेंट में बिक्री बढ़ाना है।

6. निसान मोटर (Nissan Motor)

निसान मोटर कॉर्पोरेशन और रेनॉल्ट एसए ने भारत में 5,300 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। इसके साथ ही आने वाले समय के लिए अपने पोर्टफोलियो विस्तार का भी खुलासा किया है, जिसमें 2025 से 4 नए एसयूवी को बाजार में लाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

भारत में तेजी से बढ़ रहा ईवी वाहनों का कारोबार, आईसीसीटी के विश्लेषण में आया सामने

 

कार रैपिंग कराने जा रहे हैं तो पहले जान से हर एक बात, वरना पछताना पड़ेगा