Car Loan Tips : कार लोन से पाना है जल्दी छुटकारा, ये है बेहद स्मार्ट तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
कार लोन की पूरी जानकारी लें
कार लोन की EMI के अलावा बाकी जानकारी भी रखें। जैसे- इस लोन पर कितना ब्याज दे रहे हैं? ब्याज कितने साल के लिए है? इस तरह की डिटेल्स की जानकारी रख स्ट्रेटजी अपनाकर आप अपने लोन को जल्दी से जल्दी चुका सकते हैं।
अपना बजट बनाएं
कार लोन की ईएमआई चुकाने के लिए सबसे पहले अपनी इनकम का ध्यान रखें। हर महीने का एक बजट तैयार कर लें। इसमें ईएमआई को अलग रख दें। इसका फायदा होगा कि आपकी कंसिस्टेंसी बनी रहेगी और एक समय पर कार की लोन खत्म हो जाएगी।
एक्स्ट्रा लोन भरने का प्लान बनाएं
कार की ईएमआई से जल्दी से छुटाकार पाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि समय-समय पर एक्स्ट्रा पेमेंट करते रहें। इसे आप कभी भी कर सकते हैं। जब भी पैसे ज्यादा आए तो कार का लोन चुकता करने में लगा दें। इससे आपके लोन का अमाउंट कम हो जाएगा और ब्याज में भी कमी आएगी, साथ ही लोन भी जल्दी खत्म हो जाएगा।
बोनस का सही इस्तेमाल
कई बार ऑफिस या कहीं और से काम का बोनस मिल जाता है या फिर टैक्स रिफंड होता है। ऐसे में उस रकम की आपको उतनी जरूरत नहीं होती है। इस फंड को कार लोन चुकाने में जमा कर दें। इससे लोन अमाउंट में कमी आएगी और आपका बोझ भी कम होगा।
गलती से भी पेमेंट स्किप न करें
कार लोन की ईएमआई हर महीने भरते रहें। इस रकम को बरकरार रखने की कोशिश करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी महीने पेमेंट स्किप न होने पाए, क्योंकि ऐसा होने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है। लोन का टर्म भी बढ़ सकता है। इसका बोझ आपके बजट पर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें