सार
बंधन बैंक के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि ये अब अपने 52 वीक लो लेवल के करीब पहुंच चुका है। आइए जानते हैं आखिर क्यों निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ मची हुई है।
Bandhan Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का स्टॉक लगातार टूट रहा है। मंगलवार को इस शेयर में 1.19 फीसदी की गिरावट रही और 173.85 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के बेहद करीब है। स्टॉक का पिछले एक साल का न्यूनतम स्तर 172.75 रुपये का है।
आखिर क्यों लगातार गिरता जा रहा Bandhan Bank का शेयर
बंधन बैंक के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह बैंक के सीईओ और फाउंडर चंद्रशेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) का बोर्ड से इस्तीफा देना है। बंधन बैंक की ओर से कहा गया है कि उसके CEO इसी साल 9 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस ऐलान के बाद से बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है।
जेफरीज ने घटाया टारगेट प्राइस
इसके अलावा ग्लोबल रेटिंग एजेंसी जेफरीज ने भी बंधन बैंक के शेयर टारगेट प्राइस को 40 प्रतिशत तक घटा दिया है। इसके चलते भी शेयर में गिरावट देखी जा रही है। जेफरीज ने बंधन बैंक के शेयरों की रेटिंग Buy से घटाकर अंडरपरफॉर्म कैटेगरी कर दी है। वहीं, शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 170 रुपए कर दिया है। फिलहाल ये उसके आसपास ही आ चुका है। जेफरीज के रेटिंग घटाने और बैंक मैनेजमेंट में बदलाव के चलते फिलहाल निवेशक इससे दूरी बना रहे हैं।
2 हफ्तों में 12 प्रतिशत गिरा बंधन बैंक का शेयर
बंधन बैंक के शेयर 5 अप्रैल को 197 रुपये के लेवल पर थे। तब से अब तक करीब 2 हफ्तों में ही स्टॉक 12 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो शेयर करीब 24 प्रतिशत तक टूट चुका है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बंधन बैंक जल्द टॉप मैनेजमेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला लेगा ताकि इस गिरावट को रोका जा सके।
ये भी देखें :
730 गुना सब्सक्राइब होकर इस कंपनी के IPO ने बनाया रिकार्ड, जानें पैसा लगाने को क्यों उमड़े निवेशक